अंबिकापुर@कौशल विकास उद्यमिता एवं पर्यावरण विषय पर अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी संपन्न

Share

अंबिकापुर,13 मई 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर में अर्थशास्त्र विभाग के संयोजन में ‘कौशल विकास उद्यमिता एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी के द्वितीय दिवस में दो तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषय पर विचार रखें एवं शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया गया। प्रथम सत्र में मध्यप्रदेश के उमरिया से आए प्रोफेसर रियाज अहमद ने अध्यक्षता की इस सत्र में एमिनेंट स्पीकर मोहनलाल गवर्नमेंट कॉलेज से आई अनीता मेश्राम थीं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के विषय में कौशल विकास के बारे में बताया। इसके साथ ही साथ कविता कृष्णमूर्ति ने अपने विचार रखे। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से आए प्रोफेसर विक्रम चड्ढा ने भी विचार रखें। प्रथम सत्र का संचालन डॉक्टर अजय पाल सिंह ने किया तथा अंत में डॉक्टर एसएन पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर मनीषा मेश्राम ने किया। इस सत्र में नाइजीरिया से आये प्रोफेसर उस्मान उफान ने विचार रखे। इस सत्र का संचालन प्रो. कुलदीप चतुर्वेदी ने किया तथा सत्र के अंत में डॉ अनिल सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
द्वितीय सत्र के पश्चात सेमिनार का समापन सत्र प्रारंभ हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर आरएन सिंह (प्राचार्य शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग) उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने की।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply