–रवि सिंह –
मनेन्द्रगढ़,13 मई 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष व उप सरपंच ग्राम पंचायत साल्ही केवल सिंह मरकाम कि ग्राम पंचायत साल्ही के रोजगार सहायक बैजनाथ सिंह को हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई शिकायत और कई कार्यवाही करवाकर उच्च कार्यालयों में भेजा है और आश्वासन भी हमेशा मिलता रहा है। लेकिन मामला आगे जाकर ठंडे बस्ते में चला जाता है। आखिर आज तक सरपंच, विधायक व जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अधिकारी एक रोजगार सहायक के सामने घुटना क्यों टेक देते हैं? जबकि उसी ग्राम पंचायत में पदस्थ प्रेरक को वर्ष 2015 में तात्कालिक व वर्तमान सरपंच श्रीमती रामबाई द्वारा एक लेटर के शिकायत में बर्खास्त करवा दिया जाता है। मेरे साथ एक तरफा फैसला कर दिया जाता है और साथ ही दूसरा मामला वर्ष 2021-22 में गौठान निर्माण कार्य को लेकर कितने शिकायत करने के बावजूद भी यहां तक की मामला हाईकोर्ट में चला गया और उच्च कार्यालयों द्वारा ग्राम पंचायत से न ही कोई सुझाव मांगा गया और न ही कोई बैठक करवाया गया। चाहे प्रेरक का मामला हो या फिर गौठान निर्माण कार्य का मामला हो। दोनों की स्थिति एक जैसी है। लेकिन वहीं पर रोजगार सहायक को बचाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। उसके लिए तमाम तरह के नियम कानून अपनाया जा रहा है।इस तरह का दोहरा नीति क्यों? चूंकि मामला विधायक गुलाब कमरो के गृहग्राम का है और विधायक हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में कार्यवाही होती है और हर अधिकारी कर्मचारी संवेदनशील है। विधायक जी का कथनी और करनी वाकई सही है या दिखावा है यह देखना होगा। अब रोजगार सहायक के विरुद्ध अगला कार्यवाही दिनांक 18/05/2023 को होना है। अब आगे यह देखना होगा, कि उसे बचाने या कार्यवाही करने में कौन सी तरकीब अपनाते हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …