बैकुण्ठपुर@पाख सफर-ए-उमरा के लिए मदीना शरीफ रवाना हुआ पटना का एक परिवार

Share

बैकुण्ठपुर,13 मई 2023 (घटती-घटना)। जिले के ग्राम पटना नूरी मोहल्ला से मरहुम अब्दुल हमीद खान के छोटे बेटे प्राचार्य मोहम्मद ईदरीश खान अपने पूरे परिवार के साथ कल शनिवार को पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए मदीना शरीफ रवाना हुए। परिवार के समस्त लोग सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट से जेद्दाह की फ्लाइट से उड़ान भरेंगे। कल मदीना शरीफ जाने वाले लोगों को रवाना करने के लिए भारी संख्या में परिजन सहित क्षेत्र के लोग पहुंचे थे। जाने से पहले घर पर लोगों ने जायरीनों का फूलमाला पहना कर गले मिल कर स्वागत करते हुए काबा शरीफ में वतन और दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त की।
विदित हो कि हज वर्ष में केवल एक बार होता है, लेकिन उमरा के लिए पूरे वर्ष कभी भी जाया जा सकता है। हज में जहां 45 दिन तक लग जाते हैं, वहीं उमरा में कम से कम 14 दिन लगते हैं। इन दिनों निजी टूर ऑपरेटर्स के माध्यम से काफी संख्या में लोग उमरा के लिए जा रहे हैं। सफर ए उमरा में जाने वाले लोगों के नाम प्राचार्य ईदरीश खान, डॉ इमरान खान, इरफान खान, जमीलुन निशा,माहताबुन निशा, शायस्ता लुबना खान, अफसाना खान रिदा फातिमा, आज़रीन फातिमा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply