बैकुण्ठपुर@शराब के नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक की करतूत आई सामने,गुमटी वालोंसे की प्रधान आरक्षक ने की गाली-गलौज,मांगे पैसे,ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

Share

  • आसपास के दुकानदारों ने प्रधान आरक्षक को घेरा,की थाना प्रभारी से शिकायत
  • मामला कोरिया जिले के पुलिस थाना पटना का,प्रधान आरक्षक की गलत करतूत हुई उजागर

-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर,13 मई 2023 (घटती-घटना)।
रक्षक ही भक्षक बन जाए तब सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन संभालेगा और किस तरह लोग खुद को सुरक्षित समझेंगे यह बड़ा गंभीर मामला माना जा सकता है। ऐसा ही मामला पुलिस थाना पटना से सामने आया है जहां एक प्रधान आरक्षक पर लोगों ने यह आरोप लगाया है की शराब के नशे में धुत्त होकर प्रधान आरक्षक गुमटी ठेले वालों के पास पहुंचा और उसने उनके साथ गाली गलौज की साथ ही उनसे पैसे की मांग की। मामला यहीं पर नहीं रुका और प्रधान आरक्षक की बदसलूकी जब हद पार कर गई तब मामले में आसपास के दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया और प्रधान आरक्षक को सभी ने मिलकर जब घेरा तब प्रधान आरक्षक का नशा चूर हुआ और वह शांत हुआ। मामले की शिकायत मौके से ही लोगों ने मोबाइल से थाना प्रभारी को दी और फिर प्रधान आरक्षक मौके से रवाना हुआ।
बता दें की कोरिया जिले में पुलिसकर्मियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में पुलिस थाना चरचा में एक दलित युवक की बेवजह पिटाई मामले में पुलिस की फजीहत मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था तभी पुलिस थाना पटना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की करतूत से फिर एक बार कोरिया पुलिस की फजीहत हुई है और मामले में ग्रामीणों को काफी अक्रोसित देखा गया है। बता दें की ग्राम पटना में आदर्श चौक में गुमटी ठेले वाले ग्राम पंचायत की अनुमति से अपना व्यवसाय संचालित करते हैं और यह गुमटी ठेले वाले ग्राम पटना के ही निवासी भी हैं जो वर्षों से यह काम करते चले आ रहे हैं। इन्ही गुमटी वालों से शुक्रवार रात प्रधान आरक्षक अमित त्रिपाठी जो की पटना पुलिस थाने में ही पदस्थ हैं ने गाली गलौज की साथ ही उसने उनसे पैसे की मांग की। गुमटी ठेले वालों ने जब विरोध किया तब प्रधान आरक्षक और अधिक गाली गलौज करने लगा और यह सब कुछ जब आसपास के व्यापारियों ने देखा सुना तो उन्होंने आकर प्रधान आरक्षक का विरोध किया और तब जाकर प्रधान आरक्षक का नशा उतर सका और वह वहां से रवाना हुआ।
लोगों ने बनाया वीडियो,प्रधान आरक्षक की जमकर हुई फजीहत
प्रधान आरक्षक जो की नशे में धुत्त था की अवैध उगाही करतूत का जब आसपास के लोगों को पता चला तब सभी एकजुट हुए और सभी ने प्रधान आरक्षक को घेरा और फिर उसका वीडियो भी बनाया जिसमे वह अपनी करतूत को लेकर कुछ भी कह पाने में असमर्थ नजर आया। लोगों के द्वारा वीडियो बनाए जाने की वजह से प्रधान आरक्षक मौन हो गया और वह लोगों द्वारा फजीहत करने पर भी शांत खड़ा रहा। एक दो बार उसने कुछ कहने की कोशिश की लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर वह चुप ही रहा।
अकेले पहुंचा था प्रधान आरक्षक गुमटी वालों से अवैध उगाही करने
बताया जा रहा ही की प्रधान आरक्षक अकेले ही गुमटी वालों के पास पहुंचा था और अवैध उगाही का प्रयास कर रहा था। उसके द्वारा गुमटी वालों से परिचय पत्र की मांग करते हुए उगाही की भी बात की जा रही थी और विरोध करने पर गालियां दी जा रहीं थीं। मामले में लोगों का जो पक्ष सामने आया उसके अनुसार अकेले प्रधान आरक्षक को गुमटी वालों से परिचय पत्र लेने की क्या जरूरत थी और लोगों का यह भी कहना था की सभी गुमटी वाले ग्राम के ही निवासी हैं और यदि उनके परिचय की ही जरूरत थी तो थाने से और भी लोग साथ में आ सकते थे और नियम अनुसार वह परिचय मांग सकते थे। लोगों ने यह भी आरोप लगाया की यह प्रधान आरक्षक की खुद के लिए उगाही थी और वह अपने लिए यह उगाही कर रहा था।
नहीं थम रहा है कोरिया जिले में पुलिस का मनमाना रवैया,लगातार हो रही पुलिस की फजीहत
कोरिया जिले में पुलिस का मनमाना रवैया नहीं थी रहा है और इसकी वजह से लगातार पुलिस की जिले में फजीहत भी हो रही है। चरचा पुलिस थाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की अब यह नया मामला कोरिया पुलिस की साख पर आंच लाने के लिए काफी है।
क्या मौजूदा वेतन भत्तों से नहीं हो रहा पुलिसकर्मियों का गुजारा जो करनी पड़ रही है उन्हे अवैध उगाही?
मामले में यह भी सवाल उठ रहा है की क्या पुलिसकर्मियों को जो मौजूदा वेतन भत्तों मिल रहे हैं उनसे उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से उन्हे अवैध उगाही करनी पड़ रही है। पटना में प्रधान आरक्षक ने जिस तरह ठेले गुमटी वालों से उगाही का प्रयास किया उसको देखकर तो यही लगता है की मिल रहे वेतन भत्तों कम पड़ जा रहें हैं और जिसकी वजह से उगाही का पुलिस को सहारा लेना पड़ रहा है। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है कई बार ऐसे आरोप लगते रहें हैं और मामला रफा दफा होता रहा है।
नशेड़ी पुलिसकर्मियों पर क्या विभाग नहीं करेगा कोई कार्यवाही,आम लोगों पर जबकि वही पुलिस करती है त्वरित कार्यवाही
पटना में अवैध उगाही के प्रयास में जिस प्रधान आरक्षक को लोगों ने घेरा था वह नशे में था यह भी लोगों ने आरोप लगाया है। अब सवाल यह उठता है की क्या नशेड़ी पुलिसकर्मियों पर विभाग कोई कार्यवाही नहीं करेगा जबकि आम जनों को नशे में पाए जाने पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करती है और उनका डाक्टरी मुलाहिजा भी तुरंत कराती है। अपने विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस की मेहरबानी को लेकर भी लोगों में आक्रोश है।
कविता ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर
इस संबंध में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है पर यदि ऐसा हुआ है तो कार्यवाही होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply