सूरजपुर,13 मई 2023 (घटती-घटना)।जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग के किनारे स्थित दुकानदारों द्वारा दुकानों का सामान दुकान के बाहर फैलाकर रखे जाने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होने से हरकत में आए यातायात प्रभारी ने फ्लैग मार्च कर दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकान का सामान दुकान से बाहर रखने पर कार्यवाही की जाएगी।
जिला मुख्यालय में मुख्य मार्ग के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान दुकान से बाहर रखे जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर सूरजपुर यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडेय ने पुलिस जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखने वाले अनेक दुकानदारों को नोटिस भी थमाई गई। इसके बावजूद यदि व्यापारी नही माने तो उन्हें कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।
दुकानदारों को नोटिस के साथ ही सख्त निर्देश भी दिया गया है कि भविष्य में दुकानों के बाहर अनावश्यक सामान रखे गए तो कार्यवाही की जाएगी। अनावश्यक रूप से बेजा कजा करने तथा दुकानों के सामान मुख्य मार्ग पर 15 से 20 फिट तक फैलाए जाने की शिकायत लोगो ने यातायात महकमे से की थी । आवागमन में भारी परेशानी होने तथा सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …