सूरजपुर@रश्मि नर्सिंग होम की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह

Share

सवाल तो बनता है…आखिर किसके कहने पर नहीं हो रहा है कार्यवाही

ओमकार पांडेय –
सूरजपुर, 13 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम तिलसिवां स्थित रश्मि नर्सिंग होम मे ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के मामले अनुशंसा के तीन सप्ताह बाद भी जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि कुमार को निलंबित नहीं किया गया है, जबकि इसी मामले में जिला चिकित्सालय की एक स्टाफ नर्स को निलंबित तथा एक स्टाफ नर्स को अटैच कर दिया गया है। इस मामले में शासन प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है।
उक्त मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार एवं मर्ग जांच के आधार पर कोतवाली पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमार एवं स्टाफ नर्स मौसम तिर्की व अंजली तिर्की के विरुद्ध धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, लेकिन आज पर्यंत इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। रश्मि नर्सिंग होम में पांच अप्रैल को गर्भवती महिला के ऑपरेशन से प्रसव में बच्चे के मृत होने के साथ ही उसी रात महिला की मौत हो जाने के मामले में महिला के स्वजनों द्वारा महिला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि कुमार एवं नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुरुआत से ही कार्यवाही की मांग की जा रही थी। इस मामले में महिला चिकित्सक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। वही इस मामले में जांच टीम का प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर सूरजपुर ने डॉ रश्मि कुमार के निलंबन के लिए हेल्थ सेक्रेट्री को पत्र लिखा था। इधर इसी मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ ने दो स्टाफ नर्सों के निलंबन हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा को पत्र लिखा था। शासन के हेल्थ सेक्रेट्री को करीब तीन सप्ताह पूर्व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि कुमार को निलंबित करने कलेक्टर द्वारा भेजे गए अनुशंसा पत्र के बावजूद आज पर्यंत उन्हें निलंबित नहीं किए जाने को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। वही इस मामले में जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स मौसम 13 को निलंबित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान संलग्न करने के साथ ही परिवक्षा अवधि वाली स्टाफ नर्स अंजलि तिर्की को निलंबित करने के बजाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में अटैच किया गया है। पूरे मामले में रश्मि नर्सिंग होम के किसी कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर भी प्रशासनिक जांच सवालों के घेरे में है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply