बैकुण्ठपुर@परिवार के साथ देखें द केरला स्टोरी,छत्तीसगढ़ सरकार मूवी को टैक्स फ्री करे:देवेन्द्र तिवारी

Share

गंगा श्री में पूर्व जिपं सदस्य और युवा युवतियों ने देखी केरला स्टोरी

बैकुण्ठपुर 12 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय स्थित बैकुंठपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कोरिया सर्व विकास समिति के संरक्षक देवेंद्र तिवारी ने युवा नेताओं व शहर के युवक युवतियों के साथ सिनेप्लेक्स में द केरला स्टोरी देखा। यह फ़िल्म केरल में युवतियों के ब्रेनवाश कर उन्हें धर्मपरिवर्तन करने, उनका शोषण करने और आतंकवादी संगठनों से जोड़कर उनका शोषण, बलात्कार, अपहरण और हत्या जैसी वास्तविक निर्मम घटनाओं से जुड़ी है। केरल में विगत कई वर्षों से युवक युवतियों को धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें नरक की जिंदगी में धकेला जा रहा है। खुफिया एजेंसियों की जांच में बेहद चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। द केरला स्टोरी सच्ची घटना पर बनाई गई मूवी है, जिसमे तीन लड़कियों जिनमे से दो हिन्दू और एक ईसाई लड़की के साथ धोखा देकर किये गए क्रूर अत्याचार की कहानी दिखाई गई है।
भावुक हुए दर्शक,कहा ये तो हैवानियत है
मूवी देख रहे दर्शक महिलाएं पुरुष सच्ची घटना पर बनी इस मूवी को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि समाज की लड़कियाँ और लड़के इस मूवी को जरूर देखें और जागरूक हों कि किस तरह से आतंकवादी संगठन लव जेहाद को संरक्षण दे रहे हैं। केरल राज्य में लगातार हिन्दू और ईसाइयों के बच्चे इस षणयंत्र का शिकार हो रहे हैं, यही स्थिति देश के कई राज्यों में है। भाजपा नेता श्री तिवारी ने कोरियावासियों से आग्रह किया है कि देश और समाज के भविष्य के लिए इस मूवी को परिवार सहित देखें।
टैक्स फ्री करे सरकार
श्री तिवारी ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए फ़िल्म को बैन किया गया है, जो देश की जनता के सामने वहां पर हो रहे तुष्टीकरण और हिन्दू समाज पर अत्याचार का प्रमाण दिलाता है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply