नई दिल्ली@सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित

Share


87.33 प्रतिशत हुए पास; त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ टॉप पर
नई दिल्ली ,12 मई,2023 (ए)।
सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33प्रतिशत है। बोर्ड ने अभी तक तो सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है, हालांकि जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा।
बता दें कि त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01प्रतिशत आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
रीजन वाइज ऐसा रहा रिजल्ट
त्रिवेंद्रम- 99.91 फीसदी
बंगलुरू – 98.64 फीसदी
चेन्नई – 97.40 फीसदी
दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी
चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी
दिल्ली ईस्ट – 91.50 फीसदी
अजमेर – 89.27 फीसदी
पुणे – 87.28 फीसदी
पंचकुला – 86.93 फीसदी
पटना – 85.47 फीसदी
भुवनेश्वर – 83.73 फीसदी
गुवाहाटी- 83.73 फीसदी
भोपाल – 83.54 फीसदी
नोएडा – 80.36 फीसदी
देहरादून – 80.26 फीसदी
प्रयागराज – 78.05 फीसदी
गौर हो कि 11 मई को रिजल्ट जारी होने की सूचना वायरल हो रही थी, जिस पर बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि अभी रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की गई है। सीबीएसई 12वीं के नतीजे आज, 12 मई को घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को दी बधाई,
सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। रिजल्ट के बाद सभी छात्रों के बीच खुशी लहर है। वही रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी। पीएम ने उन्हें ‘एग्जाम वॉरियर्स’ की संज्ञा दी और कहा कि जो छात्र महसूस करते हैं कि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उनके पास अभी आगे देखने के लिए काफी कुछ है, क्योंकि एक परीक्षा किसी व्यक्ति को परिभाषित नहीं करती है। छात्रों की इन सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply