बैकुण्ठपुर@केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौप कोरिया जिपं अध्यक्ष रेणुका ने देश में पंचायती राज के लिए एक अधिनियम बनाए जाने की मांग की

Share

बैकुण्ठपुर,12 मई 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेट एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश गोरे पाटिल की अध्यक्षता में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से उनके नई दिल्ली आवास में दिनांक 10/05/23 को मुलाकात की गई। इस अवसर पर उन्होंने अपनी मांगों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन के नेशनल टीम के सदस्य रेणुका सिंह ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के साथ देश के सभी राज्यों के राज्य के पदाधिकारी और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सदस्यों ने शासकीय आवास में मुलाकात की व सभी जिला पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारियों का परिचय जाना। केंद्रीय मंत्री ने विचार प्रकट करते हुए अपने पंचायत को कैसे सुदृढ़ कर एक नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को दिए।
रेणुका सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को एक मांग पत्र भी सौंपा है उस मांग पत्र में पूरे देश में पंचायती राज संस्थाओं में एक संविधान की मांग रखी है। देश में पंचायती राज को और ज्यादा सशक्त, मजबूत करने के लिए व्यापक संशोधन किया जाए ताकि पंचायत राज के प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक विकास किया जा सके नितिन गडकरी ने इस मांग पत्र पर गौर करने का आश्वासन दिया है और उन्होंने कहा है की केंद्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री गिरिराज सिंह जी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और मैं उनसे मिलकर आपके इन मांगो पूर्ण करने के लिए प्रयास करूंगा। राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को नितिन गडकरी जी के द्वारा एसोसिएशन की नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply