मनेन्द्रगढ़,@ग्राम पंचायत साल्ही रोजगार सहायक कार्यवाही पर आपत्ती दर्ज कराई

Share

मनेन्द्रगढ़,12 मई 2023 (घटती-घटना)। विगत दिनों केवल सिंह मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा रोजगार सहायक बैजनाथ सिंह के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा गया था। ग्राम पंचायत साल्ही के रोजगार सहायक को हटाने को लेकर सीईओ जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ द्वारा आदेश जारी किया गया, दिनांक 10/05/2023 से 15/05/2023 तक सभी जनप्रतिनिधि अपना अपना अभिमत देना है कि रोजगार सहायक को रखना है या हटाना चाहते हैं। किंतु आज दिनांक 12/05/2023 को अचानक बैठक बुलाई गई। जिसका समय 11.00 बजे था। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वार्ड पंचों को आज सुबह 9.00 बजे तत्काल बुलाया गया। अचानक बैठक की जानकारी मिलने पर मैं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ गया। वहां से मुझे उपसरपंचको समय 11.34 बजे बैठक की आदेश कापी प्राप्त हुआ। एवं आज का बैठक में 11 जनप्रतिनिधि में से 04 जनप्रतिनिधि ही उपस्थित हो पाए।सरपंच श्रीमती रामबाईवार्ड पंच-लीलावती, वार्ड पंच-पप्पी सिह, उप-सरपंच केवल सिंह मरकाम उपस्थित हुए। बाकी अनुपस्थित रहे। सिर्फ जन-प्रतिनिधियों को ही आना था लेकिन रोजगार सहायक के पूरा परिवार चाचा-पवन सिंह, छोटा भाई-जगरनाथ सिंह, संजय सिंह-भाई, भवन सिंह, उसका जीजा अमर सिंह उसका करीबी लोगों की उपस्थिति रहे। नियम के विरुद्ध कार्यवाही होने और पारदर्शिता नहीं होने कारण केवल सिंह मरकाम उप-सरपंच साल्ही द्वारा सीईओ जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ को फोन से पूरा जानकारी देकर आपत्त दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply