अंबिकापुर,12 मई 2023 (घटती-घटना)। जन शिक्षण संस्थान में अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्था के निर्देशक एम सिद्दीकी, सांसद प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, सरगुजा साइंस गु्रप संस्थापक अंचल ओझा, अणुव्रत समिति के प्रचार प्रसार मंत्री हनुमान डागा, सरस्वती शिशु मंदिर की प्रचार्या मीरा साहू, सहयोगी सुषमा जायसवाल रहे।
व्याख्यान माला में सर्व प्रथम संयोजिका ममोल कोचेटा अणुव्रत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न आयमों के बारे में भी बताया। मीरा साहू ने श्रद्धा, विनय, विवेक और नैतिकता पर अणुव्रत के शिक्षक और विद्यार्थी की आचार संहिता को खुलकर प्रकाश डाला। निर्देशक एम सिद्धकी ने अणुव्रत को स्वयं अपनाने से शुरू कर समाज में जागरूक करने की बात कही। संस्थापक अंचल ओझा ने अणुव्रत को परिभाषित करते हुए उसके पूरे 11 नियमों को जीने की बात की। पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर वृक्ष लगाने पर जोर दिए। संयम दिवस में मौन रहने और फोन से दूरी करने की बात की। कार्यक्रम का संचालन ममोल कोचेटा ने किया। जिन्होंने बीच-बीच में प्रश्न भी किए और जबाब देने वालों को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 150 लोगों की उपस्थिति रही।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …