अंबिकापुर@पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति 6 माह बाद गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,12 मई 2023 (घटती-घटना)। 6 महीने पूर्व अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोरबा जिले के मोरगा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल आरोपी अपनी पत्नी के साथ अंबिकापुर शहर से लगे सांड़बार में रहता था। उसने पत्नी की हत्या कर शव आंगन में ही दफन कर दिया था। बेटा जब दादा-दादी के पास से लौटा तो पिता फरार था। उसने आंगन में दफन मां की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी थी।
प्रार्थी द्वारा 5 नवंबर 22 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अपने दादा दादी के साथ मनेन्द्रगढ़ में रहता है जो प्रार्थी को सूचना मिला कि इसके पिता संतोष टोप्पो द्वारा प्रार्थी की मां मृतिका सूरजमनी टोप्पो को मारपीट कर कम्बल से ढक कर रखे हैं। सूचना पर अपने घर सांड़बार आकर अपने पिता से अपनी मां के बारे में पूछताछ किया गया जो प्रार्थी के पिता द्वारा मां के मनेन्द्रगढ़ चले जाने कि बात बोलकर भगा दिया गया। प्रार्थी के परीक्षा होने पर वापस मनेन्द्रगढ़ आ गया बाद में वापस घर सांड़बार आकर अपनी मां का खोजबीन किया गया जो पता नहीं चला। प्रार्थी का पिता भी मौके से फरार हो गया था। 5 नवंबर 2022 को घर के पीछे में कुाो की आवाज सुनकर आंगन में आकर देखा तो प्रार्थी की मां का पैर जमीन से बाहर निकला दिखाई दिया। प्रार्थी के पिता संतोष टोप्पो द्वारा इसकी मां सूरजमनी कि हत्या कर शव को दफ्न करने की आशंका पर तत्काल सदर धारा 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में मामले में त्वरित कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम का गठन कर फरार हुए आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी। जो आरोपी संतोष टोप्पो साकिन साडबार पुलिस टीम से लुक छिपकर बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी पर मुखबीर तैनात किये गए थे जो आरोपी संतोष टोप्पो को मोरगा जिला कोरबा से मुखबीर सुचना पर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी पत्नी मृतिका सूरजमनी से विवाद होने पर मारपीट कर हत्या कारित कर शव को आंगन मे दफ्न कर देना स्वीकार किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, प्रआर सतीश कुमार सिंह, महेश्वर शरण सिंह, आर अतुल शर्मा, सुरेश कुमार गुप्ता शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply