कोरबा,@मधुमक्खियों के हमले से बचने के दौरान एक मजदूर की मौत

Share

कोरबा, 11 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर में सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब एक स्कूल के छत से एक मजदूर के गिरने से मौत हो गई वही छः लोग घायल हो गए द्य जानकारी अनुसार सुबह दयानंद पçलक स्कूल कोसाबाड़ी के छत पर मजदूर काम कर रहे थे तभी वहां पास ही बने मधुमक्खी के छो में से मधुमक्खी आस पास के मजदूर पर हमला कर दिया जिस पर मजदूर मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे जिस पर एक मजदूर जो किनारे पर काम कर रहा था बीस फीट के ऊंचाई से गिर गया जिस पर उसकी मौत हो गई वहीं मधुमक्खियों ने छः लोगों को घायल कर दिया। जिस पर उन्हें आस पास के लोगों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया साथ ही मामले की जानकारी कोरबा सिविल लाइन रामपुर को दी गई जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले पर कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई । जानकारी के मुताबिक जिस मजदूर की मौत हुई है उसका नाम गोपाल जलतारे (41) निवासी सर्वमंगला नगर बताया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply