इंदौर@हाई कोर्ट का एक साल खराब किया

Share


लगाई एक लाख की कॉस्ट
इंदौर,11 मई 2023 (ए)।
हाई कोर्ट इंदौर ने गलत तथ्य लगाकर कोर्ट का एक साल खराब करने का विपक्षीगण पर एक लाख रुपए की कास्ट लगाई। दो सप्ताह में कास्ट की राशि कर्मचारी वेलफेयर में जमा कराना होगा। हाई कोर्ट ने अंतिम आदेश जारी करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय को मूल परिवाद वापस भेज दिया। आदेश में कहा है कि परिवाद का अंतिम निराकरण होने तक चल-अचल संपत्तियों की बिक्री नहीं की जाएगी। हाई कोर्ट इंदौर में जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की एकलपीठ ने यह आदेश जारी किए। अपीलकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएस जायसवाल व एडवोकेट अभिनव मल्होत्रा ने पैरवी की।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply