अम्बिकापुर@विश्व कराटे संघ के मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक दे रहे ओपीएस स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षण

Share


अम्बिकापुर, 11 मई 2023 (घटती-घटना)। ओरिएण्टल पçलक स्कूल में 1 से 15 मई तक 15 दिवसीय ‘समर कराटे कैम्प’ का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनिल बर्नवाल अपने सहयोगी प्रशिक्षक वर्षा गुप्ता एवं विद्यालय के राष्ट्रीय चैम्पियन सह लैक बेल्ट, प्रथम डिग्री ओपीएस के नेशनल चैम्पियन मो. कैफ आजाद के साथ छात्रों का कराटे प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इसी क्रम में बच्चों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु विद्यालय ने विश्व कराटे संघ के मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक नेपाल के शिहान बिशन मोते एवं वेस्ट बंगाल के एशियाई कोच शिहान प्रदीप सरकार को आमंत्रित किया है। ये दोनों अंतर्राष्ट्रीय कोच बच्चों को कराटे का गहन ज्ञान दे रहे हैं जिसमें पंच, किक, लॉक, कॉम्बिनेशन, काता एवं कुमिते के अलावा फाइट में प्वांइट लेने की तकनीक शामिल है। आज बच्चों ने एडवांस काता का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिहान बिशन मोते ने बताया कि विद्यालय का ओवर ऑल सिस्टम बहुत अच्छा है चाहे वो शिक्षा का हो या खेल का हो या मैनेजमेंट का हो। विद्यालय के छात्रों ने हर जगह पर खुद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित किया है और इनका कराटे का भी स्तर बहुत ऊंचा बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है और जल्द ही यहां से टीम नेपाल में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने नेपाल जाएगी। वहीं प्राचार्य डॉ. आईए खान सूरी ने इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के आने पर खुशी जाहिर की एवं बच्चों के खेल के स्किल की तारीफ करते हुए इनके विकास हेतु हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। बच्चे भी इतने बड़े एवं अच्छे प्रशिक्षकों को अपने समीप पाकर बहुत खुश हैं एवं लगन, मेहनत के साथ कराटे की बारीकियां सीख रहे हैं। प्रशिक्षण पाने वालों में अमर सिंह, सिमरन कुजूर, एहसान रजा, स्वास्तिका किस्पोट्टा, आदित्य मुंडा, मुदिता विश्वकर्मा, सुरभि मिाल, पल्लवी सिंह, सुमेधा सिन्हा, अनपूर्णा प्रजापति, साहिल मसीह, अभिनव तिवारी, चंचल किस्पाट्टा, कृतिका विश्वकर्मा, कृषा कुशवाहा, शैली प्रधान हर्षित सेठिया, हमया जहीन, यासर अराफात, शैलजा मिश्रा , फरहान खान रत्नेश सिद्धांत आदि शामिल है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों के रूचि के साथ प्रशिक्षण लेने पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आईए खान सूरी एवं शिक्षकों ने शुभकामना दी हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply