रायपुर ,10 मई 2023 (ए)। राजधानी रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में फारेंसिक मेडिसिन एंड टाक्सीकोलाजी (एफएमटी) विभाग को पांच एमडी सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन से लेटर आफ इंटेंट से अनुमति मिली है। अब शैक्षणिक सत्र 2023-24 से फारेंसिक की पांच समेत 150 सीटों पर प्रवेश होगा।
सभी विभागों में एमडी की सीटें
मेडिकल कालेज की डीन डा. तृप्ति नागरिया ने बताया कि अब सभी 21 विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एमडी, एमएस) में प्रवेश सीटों की संख्या 150 हो गई है। यह प्रदेश के किसी भी मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर की सर्वाधिक सीटें हैं। इसके साथ ही इसी शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की 200 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए अनुपातिक सीटें मिलने पर यह संख्या 240 हो जाएगी। इसके अलावा न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी में सुपरस्पेशियलिटी पाठ्यक्रम एमसीएच के लिए भी छह सीटें उपलब्ध हैं।
