रायपुर@पीएसपी ने छत्तीसगढ़ वन परीक्षा 2020 का इंटरव्यू शेड्यूल किया जारी

Share


रायपुर,10 मई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के आरक्षण फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है जिसके बाद प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शेड्यूल जारी किया है जिसमें इंटरव्यू की तारीखओं की घोषणा की गई है। आरक्षण के मामले में अटकी भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है।
छग लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल में वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी गई है। आगामी 18 मई से 3 जून के बीच इंटरव्यू होगा। बता दें, 211 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 58 प्रतिशत आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लगी रोक हटा दी है। साथ ही, तुरंत भर्ती और प्रमोशन करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए रोक लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब भर्ती और प्रमोशन के साथ साथ एडमिशन में आने वाली दिक्कत भी दूर हो जाएगी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply