अंबिकापुर,10 मई 2023 (घटती-घटना)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छाीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सरगुजा संभाग के 6 जिलों के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में बेसलाइन सर्वेक्षण 2023 का कार्य प्रारंभ हो रहा है। सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण एवं शहरी तथा अर्ध शहरी क्षेत्रों में बेसलाइन सर्वेक्षण कार्य संपादन हेतु प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर को नोडल केंद्र अधिकारी बनाया गया है। सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को इस कार्य संपादन के लिए नियुक्त किया गया है । बेसलाइन सर्वे 2023 को संपादित करने के लिए विधितंत्र पर आधारित विभिन्न प्रश्नावली खंडों को समझने के लिए आज संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अन्वेषक डॉ अनिल सिन्हा, सहःअन्वेषक डॉक्टर उमेश पांडे ,प्रोफेसर विनीत गुप्ता एवं प्रोफेसर चेतन कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ रमेश जायसवाल ने जिला समन्वयक एवं सर्वेक्षण कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेसलाइन सर्वेक्षण किसी भी चुनाव के पूर्व इसलिए किया जाता है ताकि पूर्व में सम्पन्न चुनाव की कमियों को सीधे वोटर से पूछ करके जानकारी प्राप्त की जाती है । डॉ अनिल सिन्हा ने कहा की मतदाताओं के ज्ञान प्रवृçा एवं व्यवहार के विश्लेषण पर आधारित बेसलाइन सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के उपरांत एक शोध परक प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छाीसगढ़ को प्रस्तुत किया जाएगा। आयोग द्वारा प्रेषित 18 पृष्ठीय प्रश्नावली को बेहद सूझबूझ के साथ प्रत्येक विधानसभा से विभिन्न संवर्गों के 40 उारदाताओं का चयन करते हुए प्रश्नावली भरे जाएंगे।
इस अवसर पर सरगुजा संभाग के सभी 6 जिलों के जिला समन्वयक प्रोफेसर एमसी हिमधर, प्रोफेसर सीबी मिश्रा प्रोफेसर एनके देवांगन ,डॉक्टर एसएन पांडे एवं डॉ अमरेंद्र सिंह के साथ-साथ सभी विधानसभाओं के सर्वेक्षणकर्ता प्राध्यापक उपस्थित रहें।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …