रायपुर@आज जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के परीक्षा परिणाम

Share


रायपुर,09 मई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा परिणाम आज 10 मई को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम परीक्षा परीणामों की घोषणा करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च तक किया गया था। इस बार की दसवीं की परीक्षाओं के लिए 3,37,293 छात्र-छात्राएं और बारहवीं के लिए 3,27,935 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे थे। परीक्षाओं के आयोजन के बाद इन परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय पर पूरी कर लिया गया।
छत्तीसगढ़ बोर्ड से सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर मिले अपडेट के मुताबिक हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षाफल की निर्धारित तिथि व समय पर घोषणा के बाद परिणाम और अंक-तालिका देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, रिजल्ट्स. सीजी. एन आई सी.आईएन पर एक्टिव किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक देख सकेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply