लग्जरी गाडिय़ां, ज्वेलरी और नकद समेत 51.40 करोड़ की संपत्ति जब्त
आईएएस रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत इनकी संपत्ति ईडी ने की कुर्क
रायपुर,09 मई 2023(ए)। ईडी ने राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में आईएएस रानू साहू , सूर्यकांत तिवारी, देवेंद्र यादव, विधायक, चंद्रदेव प्रसाद राय, विधायक और अन्य की 90 अचल संपत्तियों, लग्जरी वाहनों, आभूषणों और 51.40 करोड़ रुपये की नकदी को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने कुल 221.5 करोड़ रुपए की कुर्की की है।
ईडी ने ₹540 करोड़ के कोल घोटाला मामले में ₹25 रूपये प्रति टन कोयले पर कमीशन लेने के आरोप में सभी की संपत्ति अटैच की है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ₹170 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। आज 51.40 करोड़ रुपए की नकदी को भी अस्थाई रूप से कुर्क कर लिया है।
प्रदेश के बड़े हवाला कारोबारियों के घर ईडी की रेड
छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग मामले में लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज ईडी की टीम ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत भिलाई में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी।
इस दफे ईडी के निशाने पर छत्तीसगढ़ में हो रहे हवाला कारोबार और हवाला कारोबारी हैं। ईडी की टीम ने राजधानी के सदर बाजार स्थित नाहटा मार्केट और उनसे जुड़े शैलेंद्र नगर स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई की है।
इसी तरह भिलाई में भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। ऐसी कयास है कि अनवर ढेबर से पूछताछ के बाद जो जानकारियां सामने आई हैं, उसी के आधार पर आज छापेमारी हो रही है।
हालांकि अभी तक ईडी की ओर से किसी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं आज कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर को आज रिमांड अवधि समाप्त हो रही है। उन्हें भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। मगर कोर्ट ने 4 दिन की ईडी की रिमांड मंजूर की।
छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी का दिखा असर, सरकारी मदिरा दुकानों में ब्रांडेड शराब है गायब, मदिरा प्रेमियों का हाल-बेहाल
केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी द्वारा की गई छापेमारी गरियाबंद जिले के शराब प्रेमियों पर भारी पड़ती दिख रही है। छापे की कार्रवाई के बाद से जिले की सरकारी मदिरा दुकानों में बेची जा रही शराब का असर बहुत ही कम हो गया है। मदिरा प्रेमी के मुताबिक शराब का नशा नहीं चढ़ रहा है।
नशा नहीं चढ़ने से मदिरा प्रेमी एक के बजाय शराब की दो बोतल खरीद रहे हैं। गरियाबंद के आबकारी विभाग भी स्वीकार कर रहे हैं की दुकानों में ब्रांडेड शराब उपलब्ध नहीं है। हालांकि विभागीय अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के अंतराल में लोगों को उनकी पसंद की शराब उपलब्ध होगी।
ईडी ने हवाला कारोबारियों के खिलाफ अपनी पकड़ और मजबूत करते हुए आज जहां दो बड़े कारोबारियों के घर दबिश दी है तो वहीं राज्य में मनी लॉड्रिंग व अन्य मामले में 51.40 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।
ईडी ने इसकी जानकारी बकायदा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। ईडी के ट्विटर हैंडल पर श्ेयर की गई जानकारी के अनुसार ईडी ने छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन में कथित लेवी और शराब में मनी लांड्रिंग मामले में 51.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इनमें छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेसी विधायक देवेन्द्र यादव और चंद्रदेव राय शामिल हैं। इसके अलावा आईएएस रानू साहू व कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवरी की भी संपत्ति अटैच की गई है।
इसके पूर्व ही आज ईडी ने सुबह-सुबह दो बड़े कारोबारियों रवि बजाज और शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के यहां दबिश दी है। इस जांच में क्या मिला है? इसका खुलासा नहीं किया गया है। दूसरी ओर ईडी सूत्रों का दावा है कि इन दो व्यापारियों से पूछताछ में अरबों के लेनदेन के संबंध में सुराग मिल सकता है।
कारोबारी रवि बजाज व शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के ठिकानों पर ईडी की दबिश
। अवैध उगाही की रकम हवाला के माध्यम से बाहर भेजने के शक में आज ईडी की टीम ने शहर के एक कारोबारी के यहां दबिश दी है। हवाला के माध्यम से अरबों रूपए के लेनदेन के शक में ईडी की जांच जारी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …