मनेंद्रगढ़,09 मई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और कोरबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत के मनेंद्रगढ़ आगमन पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ चरणदास महंत , सांसद ज्योत्सना महंत ने मनेंद्रगढ़ में नवनिर्मित भगवान खाटू श्याम जी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन व पूजा-अर्चना की। खाटू श्याम मंदिर पहुंचने पर श्याम मंदिर प्रबंधन व पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी महंत दाम्पति का स्वागत अभिवादन किया.इस अवसर पर अधि रमेश चंद्र सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया), अशोक बोंदिया, कैलाश गोयल, सी ए बंटी अग्रवाल, विजय केजरीवाल, अजय अग्रवाल, चंद्रकांत चावड़ा, किशोर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कमल पोद्दार, जयंती लाल यादव, नीरज अग्रवाल समेत क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे।
