बैकुण्ठपुर,@कांग्रेस नेता व समाज के जिलाध्यक्ष के मौत मामले में उलझी पुलिस,हत्या,आत्महत्या या फिर दुर्घटना?

Share

  • साहू समाज के जिलाध्यक्ष की मौत पर पूरा क्षेत्र शोक में डूबा,मौत की वजह जानने का हो रहा प्रयास
  • फॉरेंसिक टीम ने शव से सोने की चेन व अंगूठी बरामद कर साहू समाज के जिलाध्यक्ष के मौत की पुष्टि
  • साहू समाज कोरिया के जिलाध्यक्ष एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण साहू की जलकर हुई मौत
  • अपने ही खेत में लगी आग की आए चपेट में,खुद को बचा पाने में रहे असफल हुई मौत:जनचर्चा
  • रवि सिंह-
    बैकुण्ठपुर,09 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर से सटे ग्राम पंचायत भांडी के रहने वाले साहू समाज के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता की मौत अजीबोगरीब तरह से होने की बात सामने आई है, मौत जलने से हुई है यह बात तो साफ है पर इस मौत के पीछे की वजह अलग-अलग सामने आ रही है सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर आग की चपेट में वह आए कैसे? कुछ का कहना है कि आत्महत्या का प्रयास हो सकता है तो वहीं कुछ का कहना है कि किसी ने हत्या कर दी है पर इसी बीच यह भी बात सामने आ रही है कि वह आग बुझा रहे थे पर आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटों में समा गए और उन्हें जलते ना किसी ने देखा ना उन्हें आग बुझाते किसी ने देखा, अब यह मामला पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है की हत्या है या आत्महत्या है या फिर यह एक दुर्घटना है? अरुण साहू इस कदर जल गए थे कि उनकी पहचान करना तक मुश्किल था ऐसे में फॉरेंसिक टीम वहां पर आकर शव से सोने की अंगूठी व चैन बरामद कर पहचान कराई तब अरुण साहू ही है जिनकी मौत हुई है यह बात उनके परिजनों के तरफ से पुष्टि की गई।
    मिलिजानकारी के अनुसार कोरिया जिला साहू समाज जिलाध्यक्ष साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता भांडी निवासी अरुण साहू की अपने ही खेत में जलकर दुखद मृत्यु हो गई है और जैसा की बताया जा रहा है यह घटना मंगलवार सुबह 8 से 9 बजे की है और इसी बीच यह घटना घटी है। मृतक अरुण साहू की दोपहिया गाड़ी घटना स्थल पर ही मिली है और जिसके आधार पर ही यह अंदाजा लगाया गया है की उनकी मृत्यु जलकर हुई है। भांडी मुख्यमार्ग से लगे उनके स्वयं के खेत में यह घटना घटी है और मृतक का केवल शरीर का ऊपरी भाग वह भी कंकाल स्वरूप में जलने से बचा हुआ मिला है शेष शरीर आग में जलकर भस्म हो चुका है। घटना अत्यंत दुखद है और माना जा रहा है की अपने खेत में लगी आग को बुझाने के प्रयास में यह घटना घटी है और मृतक आग बुझाने के चक्कर में खेत के की एक गड्ढे तक जा पहुंचे होंगे और उसी दौरान आग प्रबल हुई होगी और वह उसकी चपेट में आए होंगे साथ ही वह गड्ढे से बाहर नहीं निकल पाए होंगे। सुबह का वक्त होने के साथ ही उक्त स्थल पर लोगों का आवागमन नहीं होने की वजह से मृतक की मदद की गुहार भी शायद लोगों तक नहीं पहुंच सकी और यह घटना घट गई ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम घटना स्थल तक पहुंचा और जिसमे राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल रहे जिन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा दुख भी प्रकट किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने मामले में इसे पार्टी के लिए बड़ी क्षति निरूपित करते हुए यह भी कहा की मृतक के परिवार को ईश्वर संबल प्रदान करें। भाजपा नेताओं ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से परिवार के लिए संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। मृतक अरुण साहू साहू समाज जिला कोरिया के अध्यक्ष भी थे और समाज को भी इस आकस्मिक घटना से गहरा झटका लगा है और समाज के लोगों ने भी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।
    बुरी तरीके से जला
    शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा

    मृतक का शरीर बुरी तरह से जल चुका है और शरीर का केवल अस्थि ही शेष बचा है जैसा की तस्वीरों से भी समझा जा सकता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने उपरांत शव परिजनों को सौंपने की बात कही है।
    अरुण साहू के अवशेषों का होगा अंतिम संस्कार
    मृतक अरुण साहू के शरीर के शेष बचे अवशेषों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम उपरांत शव अवशेष मिलने पर किया जाएगा।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply