अंबिकापुर,09 मई 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा समर क्रिकेट कैंप का आयोजन गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में 11 से 25 मई तक लगाया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से खिलाडि़यों को क्रिकेट कोचिंग दिया जाएगा जिसमें खिलाडि़यों को बल्लेबाजी,गेंदबाजी, फिजीकल फिटनेस व फील्डिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमे खिलाड़ी अपने खेल की तकनीक व बारिकियों पे ध्यान दिया जाएगा जिससे खिलाडि़यों को खेल बेहतर करने में सहायता प्राप्त होगी व कैंप के माध्यम से खिलाडि़यों को होने वाले अंतर संभागीय चयन मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। कोचिंग कैंप प्रातः 6:30 से 9 बजे तक व शाम 3:30 से 6 बजे तक लगाया जाएगा। कैंप के कोच दिलीप सिंह, सीनियर क्रिकेट कोच खेल एवं युवा कल्याण रायगढ़ एवम विशेष दुबे (लेवल वन कोच) होंगे । कोचिंग कैंप में सभी आयु वर्ग के पुरुष / महिला खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे। कैंप का संचालन व व्यवस्था सरगुजा क्रिकेट संघ व छाीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी संघ के सचिव ने विनीत जायसवाल ने दी है ।
