कांकेर@मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर हुआ अमल

Share


13 आदिवासी युवा कृषि, वनोपज संग्रहण के अध्ययन हेतु हुए विदेश रवाना
-दीपक मिश्रा-
कांकेर,08 मई 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गत वर्ष अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाकडा में अप्रैल माह में आयोजित झलमलको लया-लयोर घोटूल रच्चा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा पर अमल किया जाकर गोटूल रच्चा समिति के 13 सदस्यों-परमानंद उईके, अधन सिंह सलाम, राजूराम उसेंडी, रामसिंह मरकाम, कंगलू राम कोमरा, सतीश टेकाम, मानिक लाल कोमरा, सुरेश कुमार मंडावी, जुगल राम मंडावी, खेमन कुमार उसेंडी, वीर सिंह मंडावी, अनिल कुमार दुग्गा और दिनेश कुमार दुग्गा को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने इंडोनेशिया के लिए रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गत वर्ष 08 अप्रैल को अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाकड़ा में आयोजित झलमलको लया-लयोर घोटूल रच्चा उत्सव में पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके द्वारा अंतागढ़ क्षेत्र के 14 युवाओं को कृषि एवं वनोपज के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के अध्ययन के लिए इंडोनेशिया के अध्ययन दौरे पर भेजने की घोषणा की गई थी। राज्य शासन के निर्देशानुसार गोटूल रच्चा समिति के 13 सदस्यों को आज जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रवाना किया गया। राज्य शासन द्वारा समिति के 13 सदस्यों के साथ जिले के 2 अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के व्याख्याता वाजिद खान को भी भेजा गया है । गोटूल रच्चा समिति के सभी सदस्यों को आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और समिति की संरक्षक कांति नाग द्वारा शीतला माता मंदिर अंतागढ़ में पूजा अर्चना कर बस को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply