अमृतसर,08 मई 2023 (ए)। पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले अमृतसर में धमाकों का सिलसिला जारी है और आज स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर लगातार दूसरे दिन हुए धमाके से लोगों में डर का माहौल है। श्री हरिमंदिर साहिब के नजदीक क्षेत्र हेरिटेज स्ट्रीट में सोमवार सुबह 06ः30 बजे ठीक उसी जगह पर फिर धमाका हुआ जहां शनिवार की देर हुआ था।
घटना के समय सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। धमाके के बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने कई सैंपल कब्जे में लिए हैं। जहां धमाका हुआ वहां एक कार भी खड़ी थी जिसके शीशे टूट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाने में लगी है।
फिलहाल पुलिस विस्फोटक होने की घटना से साफ इंकार कर रही है। इससे पहले शनिवार देर रात भी अमृतसर में तेज धमाके आवाज सुनाई दी थी। ये धमाका गोल्डन टेंपल के पास हुआ था जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। पुलिस उपायुक्त परमिंदर सिंह भंडाल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। यह धमाका शनिवार की देर रात वाली घटना के 200 मीटर के फासले पर हुआ। शनिवार देर रात भी स्वर्ण मंदिर के निकट हेरिटेज स्ट्रीट पर विस्फोट हुआ था। पुलिस ने हालांकि इसे आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक दुर्घटना बताया था।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …