कोरबा@आंदोलन से हुए खामियाजा से बालको प्रबंधन के तेवर में आई नरमी,दी मांगों पर सहमति

Share


कोरबा,08 मई 2023 (घटती-घटना)। परसाभाटा विकास समिति द्वारा विगत तीन दिनों से चल रहे आंदोलन को आपसी समझौते से किया गया समाप्त द्य मामला शुक्रवार दोपहर दो बजे की है जब परसाभाटा विकास समिति ने बालको प्रबंधन द्वारा जायज मांगों के पूरा नहीं किए जाने पर किया था चक्का जाम जिसके चलते प्लांट के अंदर कार्यरत कर्मचारी मजदूर चौबीस घंटे तक प्लांट मे बिना भोजन पानी के फंसे रहे जिसके चलते प्लांट में मजदूरों के बीच आक्रोश की भावना भी देखी गई द्य कर्मचारियों के तकलीफों को देखते हुए समिति ने आंदोलन में सामान्य डील देते हुए कर्मचारियों को निकलने की अनुमति दे दी जिसके चलते प्लांट में कर्मचारियों की उपस्थिति कम होने साथ ही कोल गेट को नहीं खोलने से ट्रकों के पहिए भी थामे रहे ढ्ढ जिससे बालको प्रबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा जिसके चलते बालको प्रबंधन ने अपने तेवर में नरमी लाते हुए आंदोलन के चौथे दिन प्रबंधन के अधिकारी अवतार सिंह ने नगर निरीक्षक सनत सोनवानी की मध्यस्थता में परसाभाटा विकास समिति के पदाधिकारी विकास डालमिया,शशी चंद्रा,पवन यादव की बैठक कर पुराना सहमती पत्र दिनांक 11/ 01/ 2023 को पुन दिनांक 08/05/2023 को उन्होने विभिन्न मागों में किया जाने वाला कार्यों को 10/05/2023 से शुरु करवाना स्वीकार किया , वहीं स्थानीय लोगों के रोजगार पर बात नही बनी मांगों के सहमति के पश्चात नगर निरीक्षक सनत सोनवानी की उपस्थिति में बालको कोयला गेट से हड़ताल समाप्त कर ट्रकों के आवगमन चालू करवाया गया समिति ने हुए बालको प्रबंधन की सहमति पर मजदूर भाईयो का,ट्रक चालको का हड़ताल में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी सदस्यों को जीत की दी बधाई। अब देखना होगा की क्या बालको मांगों पर किए जाने वाले कार्यों को दस मई से शुरू करेगी ? या फिर परसाभाठा विकास समिति द्वारा किया गया आंदोलन यूं ही व्यर्थ जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply