प्रतापपुर@गंगा-जमुनी तहजीब भारत की विशेषता शारदापुर ई का उर्फ पूरे छाीसगढ़ में आपसी भाईचारा का है मिसाल-शफी अहमद

Share


प्रतापपुर,08 मई 2023 (घटती-घटना)। वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत शारदापुर-ई से लगे वन आश्रित ग्राम में सूफी संत हजरत बाबा मुनव्वर शाह के मजार पाक में आयोजित सालाना उर्स का भव्य समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे छाीसगढ़ शासन श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शफी अहमद,जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम नगर अध्यक्ष कंचन सोनी रहे। श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने बाबा के मजार पर श्रद्धापूर्वक चादर चढ़ाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शफी अहमद ने कहा कि शारदापुर में वर्षों से बाबा के मजार में मनाया जाने वाला उर्स गंगा-जमुनी तहजीब का बेजोड़ मिशाल है। प्रतिवर्ष सभी समुदाय के लोग पूरी आस्था के साथ बाबा के मजार में आते हैं। उन्होंने कहा सरगुजा की परंपरा रही है कि यहां सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर हर त्यौहार मनाते आ रहे हैं और मनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सबसे बड़ी चीज है शिक्षा शिक्षा प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है शिक्षित व्यक्ति ही हर जगह कामयाब होता है इस दौरान जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा की मैं उर्स कमेटी और सभी कमेटी के मेंबरों को बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस आयोजन में मुझे अतिथि के रुप में बुलाया ग्राम शारदापुर ई में होने वाला सालाना उर्स एकता और भाईचारा का मिसाल इस भाईचारे को हमें हमेशा कायम रखना है वहीं नगर अध्यक्ष कंचन सोनी ने भी सभा को संबोधित किया कव्वाल शाहरुख साबरी और कव्वाली सनम वारसी देश की एकता और अखंडता पर कई नज्म सुनाएं और तालियां बटोरी उर्स कमेटी के अध्यक्ष कलीम खान व उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जीशान खान ने उपस्थित सभी अतिथियों को बाबा के मजार का चादर भेंट किया। कार्यक्रम में शासकीय कालिदास महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि मुमशाद खान नगर पंचायत एल्डरमैन अफसर अजीज एनएसयूआई नेता बाबू दुबे, नावेद, आदित्य गुप्ता, कमाल, रंगसाज, , हेसाम खान, सहित आसपास के लोग हजारों की संख्या मे कव्वाली का जमकर आनंद उठाया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply