अम्बिकापुर@अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की गई जान

Share


अम्बिकापुर,08 मई 2023 (घटती-घटना)। सड़क दुर्घटना व कीटनाशक पीने की अलग-अलग घटनाओं में गंभीर हुए तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना अंतर्गत ग्राम परसा पारा निवासी अर्जुन सोनवानी पिता जगलाल सोनवानी (45 वर्ष) शुक्रवार को किसी काम के सिलसिले में सुमेरपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नवापारा के समीप वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रामानुजनगर अस्पताल से सूरजपुर भर्ती कराया गया वहीं घायल की नाजुक हालत होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया। इधर घायल के साथ किसी के नहीं होने पर अस्पताल स्टाफ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने परिजन की तलाश कर उन्हें घटना की सूचना दी। वहीं सोमवार को घायल की आईसीयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना में वाड्रफनगर निवासी फूलमतिया देवांगन पति राम चंदर (48 वर्ष) गत दिन घर में पुत्र भगवान के साथ थी जबकि पति खेत में काम करने गया था। इस दौरान महिला ने अज्ञात कारण से कीटनाशक पी ली। घटना की जानकारी लगने पर परिजन महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम दवनगरा निवासी संतोष आ. गोविन्द्र(41 वर्ष) गत दिन दोपहर सीने में दर्द होने की शिकायत करने लगा। परिजन उसे सूरजपुर से रिफर करने पर शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के कीटनाशक पी लेने की आशंका पर चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों ही मामलों में मर्ग कायम करने के पश्चात शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply