बैकुण्ठपुर@सामाजिक सुरक्षा के दायित्व पर आईजी का विशेष ध्यान

Share

सरगुजा रेंज के जिला कोरिया पुलिस द्वारा शनिवार रात जिला मुख्यालय में कराया गया कॉम्बिग गश्त

संवाददाता –
बैकुण्ठपुर, 07 मई 2023 (घटती-घटना)।
सरगुजा संभाग के सभी जिले की पुलिसिंग को सुधारने का बीड़ा सरगुजा रेंज के आईजी ने उठा रखा है शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हैं और जिसकी शिकायत पर संज्ञान लिया है साथ ही शिकायतकर्ता को भी इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि न्याय हो रहा है, इस समय सरगुजा रेंज के आईजी ठीक उसी तरह काम कर रहे हैं जैसे देश के सरहद पर देश की रक्षा के लिए जवान तैनात हैं ठीक उसी तरह समाज की सुरक्षा के लिए सरगुजा के आईजी राम गोपाल गर्ग भी पुलिस होने का कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं और पूरा प्रयास कर रहे हैं कि संभाग के सभी जिले की पुलिस समाज सुरक्षा के लिए काम करें।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देश पर शनिवार की रात 11.00 बजे कांबिंग गश्त शुरू की नई पहल है। जिसमे शहर के कोरिया चौक, बाजारपारा, भवानी तिगड्डा, बस स्टैंड, स्कूलपारा एवं अन्य स्थानों पर पुलिस बल ने आने जाने वालों को रोककर चेकिंग की। इस दौरान कोरिया पुलिस ने हिदायत दिया कि अनावश्य बेवजह आधी रात को शहर में न घूमे। उक्त गश्त के दौरान बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की जांच की गई साथ ही वाहन चालकों से पूरी डिटेल ली गई। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाने एवं अपराध पर नकेल कसने शनिवार कि रात कॉम्बिग गश्त किया गया है और अनावश्यक घूम रहे लोगो से पूछताछ की गई है। उक्त गश्त में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अश्वनी सिंह एवं थाना स्टाफ के साथ थाना प्रभारी अजाक उप निरीक्षक विवेक खलखो, प्रभारी रक्षित निरीक्षक रमेश पूरेना, सहायक उप निरीक्षक नैन साय बेक, बाबू लाल पैकरा, समृत मरावी सहित 40 स्टॉफ गश्त में मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply