Breaking News

बैकुण्ठपुर@श्रीराम कथा का अंतिम दिवस आज प्रेमाबाग के कथा पंडाल में उमड़े श्रद्धालु

Share

देवराहा बाबा सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन से भक्ति मय हुआ शहर
श्रीराम कथा में उमड़े श्रद्धालु,रामनामी पुस्तक का हुआ विमोचन
हवन भंडारे के साथ श्रीराम कथा का समापन सोमवार को

संवाददाता –
बैकुण्ठपुर,07 मई 2023 (घटती-घटना)।
देवराहा बाबा सेवा समिति द्वारा प्रेमाबाग परिसर में चल रही श्रीराम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है,कथावाचक रामस्वरूपाचार्य जी महराज द्वारा श्रद्धालुओं को राम की भक्ति रस पिलाई जा रही है, जिसमें श्रद्धालु भी भक्ति भाव से आनंद ले रहे हैं। कथा के दौरान समिति अध्यक्ष शैलेष शिवहरे एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे द्वारा रामनामी पुस्तक का वितरण भी श्रद्धालुओं के लिए वितरण शुरू किया गया जिसका विमोचन व्यासपीठ से महराज द्वारा किया गया। रामनामी पुस्तक में भक्तो द्वारा श्रीराम का नाम लिखकर समिति को जमा किया जायेगा।
श्रीराम कथा के पंडाल से छठवें दिन कथाव्यास से स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी ने हनुमान जी के भजनों के साथ कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि किसी भी विपत्ति को भगवान की भक्ति ही दूर कर सकती है। सहजता का जीवन धारण करने वाला ही भक्त है,जो सरल है सहज है वह सबको लेकर चलता है। वह सुमति के साथ जीवन में उच्च आदर्शों को प्राप्त करता है,संपत्ति अपने आप धैर्यवान के पास आ जाती है। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे ज्यादा भक्ति एकत्र करना चाहिए,उन्होंने भक्ति पर आधारित कथा सुनाते हुए कहा कि संत के दर्शन से ही जीवन धन्य होता है,संत चलते फिरते भगवान माने गए हैं। अचल भगवान मंदिर में हैं और सचल भगवान संत हैं। स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी ने कहा कि यह कथा रामभक्ति की गंगा की धारा है और जो मैं बोल रहा हूं वह इसलिए क्योंकि मुख पर सरस्वती हैं। यहां विश्वास का अक्षय वट है और बैकुंठपुर में सकल प्रयाग है यही भक्ति का असल स्वरूप है। रामभक्ति से जो दूर है वह निष्प्राण है और उनमें प्राण नहीं है वे प्रण से चल रहे हैं। मुर्दे में अकड़न होती है,और यही चल रहा है। इस दौरान समिति अध्यक्ष शैलेष शिवहरे,बसंत राय, अनिल शर्मा,आशीष शुक्ला,धनेंद्र मिश्रा,सुशील शर्मा,सुभाष साहू,अमिताभ गुप्ता,अनुराग दुबे,जय बाजपेयी,शैलेंद्र शर्मा,डब्लू सिंह,राहुल मिश्रा, घनश्याम साहू,मनोज सोनी,मनोज गुप्ता,गीता नेमा, आयुष नामदेव,आनंद सिंह,मिंकू सोनी, रितिक शिवहरे,समीर जायसवाल,सुभाष सरपंच, संजय दुबे आदि समिति सदस्य और श्रीराम भक्त मौजूद थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply