बैकुण्ठपुर@ब्रम्हांड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद मुनि का मना प्राकट्य उत्सव

Share

होटल रामसेतु में संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों का किया सम्मान

संवाददाता –
बैकुण्ठपुर,07 मई 2023 (घटती-घटना)।
रविवार 7 मार्च को शहर के होटल रामसेतु के प्रथम तल सभाकक्ष में महर्षि नारद का प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के सूत्रधार संघ के कार्यकर्ता रहे एवं जिले के पत्रकारगणों की उपस्थिति में महर्षि नारद के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया द्य
कार्यक्रम में महर्षि नारद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अमरदीप देवांगन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यवाह ने कहा कि पत्रकारिता की शुरुआत उदंत मार्तंड से लेकर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का आधार है उनकी शैली। पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए जनसामान्य को विभिन्न कार्यों से अवगत कराना प्रशासन का ध्यानआकर्षण मूल बिंदुओं पर कराना। श्री नारद भी प्रथम संवाददाता के रूप में बखूबी इन कार्यों का निर्माण किया करते थे इसके पूर्व वे गंधर्व रहे जिन्हें अपने रूप पर गर्व था और शापित भी हुए शूद्र माता ने उनका उद्धार चाहा और ब्रह्मा जी ने उन्हें अपने पुत्र के रूप में स्वीकार कर लिया। प्रणव कुमार चक्रवर्ती सामाजिक कार्यकर्ता चिरमिरी ने कहा कि आज हम सब यहां इकट्ठे होकर महर्षि नारद जी को याद कर रहे हैं जो हमारे लिए गर्व का विषय है पत्रकार को उन्हें हमेशा याद करना कर्तव्य हो।ललित कुमार सामाजिक कार्यकर्ता चिरमिरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बैकुंठपुर में यह मेरा पहला उद्बोधन है जो पत्रकारिता जगत के धुरंधरों के बीच है पत्रकारिता के प्रणेता महर्षि नारद जी रहे हैं उनके आदर्श अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में शैलेंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और आशा करता हूं कि इसी तरह प्रत्येक वर्ष हम महर्षि नारद का जन्मोत्सव मनाएंगे। इसी तरह एस के रूप ने कहा कि देवर्षि नारद ब्रह्मांड के प्रथम संवाद का आदान प्रदान करने वाले संवाददाता रहे उन्होंने देव और दैत्यों से लेकर ऋषि मुनि श्रेष्ठ नरों आदि के बीच संवाद का आदान प्रदान किया। ब्रह्मा जी के पुत्र के रूप में भगवान हुए वे सत्य एवं न्याय प्रधान रहे पत्रकारिता में इन्हीं बंधुओं का समावेश होना जरूरी है पत्रकार निष्पक्ष हो और जनहित को प्रेरित होकर लेख करें।नीलेश तिवारी ने कहा कि नारद जयंती के अवसर पर आप हम सब पत्रकारगण यह संकल्प लें कि हम सदैव उन्हीं की राह पर चलते हुए श्रेष्ठ कार्यों का संपादन करेंगे।कार्यक्रम में कृष्णा सिंह बाबा ने कहा कि महर्षि नारद से हमें सीख मिलती है कि वर्तमान दौर में किस प्रकार सत्यता को उद्धृत किया जाए और विषम परिस्थितियों में निष्पक्ष पत्रकारिता किया जा सके। कार्यक्रम में कमलेश गुप्ता जिला सह कार्यवाह ने सभी का आभार व्यक्त किया उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रचार प्रमुख शैलेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रणव चक्रवर्ती, ललितेश कुमार, अमरदीप देवांगन, नागेश नाथ योगी,शैलेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, कृष्णा सिंह बाबा,सुरेश मिनोचा,कमालुद्दीन अंसारी, कमरून निशा, राजू खान सहित कई पत्रकारगण मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply