अंबिकापुर@संत गहिरा गुरु के पुत्र गेंदबिहारी के आरोपियों पर तीन दिन के अंदर कार्रवाई की मांग

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,07 मई 2023 (घटती-घटना)।
    कुछ दिन पूर्व जशपुर जिले के बगीचा के दुर्गापारा में संत गहिरा गुरु के पुत्र गेंदबिहारी के साथ हुए दुर्व्यवाहर के विरोध में रविवार को अखिल भारतीय संता समिति ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व शासकीय सेवा से पृथक करने की मांग की है। रविवार को अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर दास के नेतृत्व में संत समिति के लोगों ने अंबिकापुर में रौली निकाल कर ज्ञापन सौंपा। शहर के बीटीआई मैदान पूरे संभाग भर से सौकड़ों की संख्या में समिति के लोग शामिल हुए और सभा किया। सभा के बाद रौली की शक्ल में बानारस चौक, गांधी चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुुंचे और पुलिस महानिरीक्षक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल रहे। लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। समिति ने ज्ञापन के माध्यम से आईजी को अवगत कराया है कि कुछ दिन पूर्व बगीचा के दुर्गापारा में गहिरा गुरु महाराज के पुत्र गेंदबिहारी के साथ बगीचा एसडीओपी ने जो कृत्य किया यह घटना अति निन्दनीय है। उसके बाद भी संबंधित एसडीओपी और आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर न होना और शासकीय सेवा से पृथक न होना, संत समाज के स्वाभिमान को आहत करता है। संत समाज ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर गेंदबिहारी के साथ घटित घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के ऊपर एफआईआर कर शासकीय सेवा से पृथक करने की कार्रवाई 3 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप करने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार का कृत्य सतों के साथ पुनरावृçा न हो।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply