दंतेवाड़ा@अरनपुर नक्सली हमले में बड़ी कारवाई

Share


3 नाबालिग सहित 7 नक्सली गिरफ्तार,
दंतेवाड़ा,07 मई 2023 (ए)।
26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली हमले में आज पुलिस ने बड़ी करवाई कर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सलियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं। बता दें कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। साथ ही एक ड्राइवर भी शहीद हो गया था।
घटना के दिन अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास माओवादियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया था। अपराध पर थाना अरनपुर में धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इन आरोपियों को
किया गिरफ्तार

  1. बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेड़का
  2. जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली
  3. हिड़मा मड़काम पिता सोना मड़काम निवासी पेड़का
  4. हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेड़का
    चारों आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 03 नाबालिग का भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा,सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
    पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्यवाही को ध्यान में रखते हुये, आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों पश्चात् ही सार्वजनिक की जावेगी, ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply