भाजपा ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार को किस तरह बढ़ावा दिया ये यहां के 6 साल के बच्चे को भी पता होगा
बैंगलोर,07 मई, 2023 (ए)। कर्नाटक के अनेकल चुनावी सभा में राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को मुद्दे पर भाजपा को घेरा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके संसद से अयोग्य ठहराए जाने की वजह भ्रष्टाचार का विरोध है। मंच से राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के एक विधायक का कहना है की सीएम की कुर्सी भी खरीदी जा सकती है। कांग्रेंस दिग्गज ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार को किस तरह बढ़ावा दिया ये यहां के 6 साल के बच्चे को भी पता होगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। रविवार को अनेकल में जनसभा को संबोधत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, घोटाले हर जगह हैं, जहां आप देखते हैं। विधायक का बेटा 8 करोड़ के साथ पकड़ा गया और बीजेपी विधायक का कहना है कि 2500 करोड़ रुपये में सीएम की कुर्सी खरीदी जा सकती है।
राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा, “कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ, वह 6 साल के बच्चे को पता है। यहां पिछले 3 साल से बीजेपी की सरकार है और पीएम मोदी को कर्नाटक में भ्रष्टाचार के बारे में भी पता होगा। आपने कहा था कि डबल इंजन चोरी हो गया, तो मोदी जी बताइए किस इंजन को 40त्न में से कितना मिला?
जनसभा के अलावा अनेकल में राहुल गांधी ने आमजन से भी जुड़ने का प्रयास किया। इसी क्रम में उन्होंने एक डिलीवरी बॉय की स्कूटी पर बैठकर सफर किया।
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हम इसलिए चले क्योंकि हम भारत और कर्नाटक को जोड़ना चाहते थे, नफरत को खत्म करना चाहते थे।” वहीं मणिपुर हिंसा का भी किया जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां आग लगी है, हिंसा हो रही, लोग मारे जा रहे हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इन सबसे कोई लेना देना ही नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर की स्थिति नफरत की राजनीति की वजह से बनी है। जिसे खत्म करने के लिए कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस के रोड शो में पार्टी के नेता खड़े दिखते हैं, जबकि जबकि मोदी जी के रोड शो में बोम्मई जी, येदियुरप्पा जी गाड़ी से बाहर किया जाता और पीएम गाड़ी में बैठ कर चलते हैं।
