कोरबा@बालको प्रबंधन के वादाखिलाफी के विरुद्ध परसाभाठा विकास समिति ने 24 घंटे से किया चक्काजाम

Share


आश्वासन पर टिकी बालको प्रबंधन के वादों ने स्थानीय लोगों को किया आक्रोशित

  • संवाददाता –
    कोरबा,06 मई 2023(घटती-घटना)। परसाभाठा विकास समिति द्वारा किए जा रहे जबरदस्त आंदोलन से बालको प्रबंधन के उड़े होश स्थानीय भर्ती और राखड़ का निराकरण न करने के कारण स्थानीय लोगों ने बालको प्रबंधन के खिलाफ फिर से एक बार आंदोलन सुरू कर दिया है उनका कहना है के बार बार प्रबंधन को कहने के बाद भी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया गया और न ही प्रदूषण के रोकथाम के लिए कोई उपाय किया गया जिसके कारण यहां के लोग अब प्रदूषण की मार झेलने को मजबूर हो गए है साथ ही बालको प्रबंधन द्वारा लगातार बाहर से मजदूर लाकर कार्य करवाया जा रहा वही यहां के स्थानीय लोगो को नौकरी नहीं देने से वे बेरोजगार की मार भी झेल रहे है बालको प्रबंधन यदि कुछ दे रही है तो वो सिर्फ आश्वासन द्य इसी के चलते स्थानीय लोगों ने स्थानीय भर्ती और राखड़ का निराकरण को लेकर कई बार आंदोलन किया पर प्रबंधन द्वारा आश्वासन देते हुए मांगों को दरकिनार करते हुए अपने कार्यों को जारी रखा बालको प्रबंधन द्वारा चक्काजाम के दौरान लिखित आश्वासन के कई माह बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार, राखड़ परिवहन कर रहे भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने का वादा बालको प्रबंधन नही किया जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने आर पार की लड़ाई के साथ अब आंदोलन पर उतर गए हैं जो परसाभाठा विकास समिति के नेतृत्व में बालको प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरुद्ध प्लांट के सभी गेट के सामने शुक्रवार की दोपहर से प्रदर्शन कर रहे हैं इस दौरान गेट से कर्मचारियों और ठेका मजदूरों का अंदर जाना बंद कर दिया गया है। इस कारण बालको प्रबंधन ने शुक्रवार को जनरल ड्यूटी में पहुंचे कर्मचारियों व ठेका मजदूरों को रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए रोक लिया लेकिन उनके खाने के लिए अलग इंतजाम नहीं किया गया था ऐसे में रात में भूख लगने पर कर्मचारी एवं मजदूर जब प्लांट के कैंटीन में पहुंचने लगे तो वहां खाना कम पड़ गया ऐसे में खाने के लिए उनके बीच झुमझटकी भी हूई है । शनिवार की सुबह भी सभी गेट पर कर्मचारियों एवं मजदूरों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया। प्रबंधन ने प्लांट में काम चलाने के लिए अंदर मौजूद कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को ही आंदोलन खत्म होने तक ओटी में काम करने को कहा है। प्लांट के अंदर अब कर्मचारियों एवं मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था तो कर ली गई है परंतु स्थानीय लोगों की मांग को 24 घंटे से चल रहे आंदोलन होने के बावजूद अब तक बालको प्रबंधन द्वारा पूरा नहीं किया गया है द्य अब देखना होगा की क्या परसाभाठा विकास समिति अपनी इस जबरदस्त आंदोलन को अंजाम तक पहुंचा पाती है ? बालको प्रबंधन क्या उनकी मांगों को पूरा करेगी ?

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply