चंडीगढ़@अपनी सजा खुद तय करके सनसनी पैदा करना चाहते हैं केजरीवालः विज

Share


चंडीगढ़,06 मई 2023 (ए)।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के उस बयान पर चुटकी लेते हुए पलटवार किया जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि जिस दिन आपको एक पैसे के भ्रष्टाचार में मेरी संलिप्तता का पता चल जाए, उस दिन मुझे फांसी पर लटका दें। विज ने कहा कि सजा का काम कोर्ट का होता है। आप अपनी खुद की सजा तय करके देश में सनसनी पैदा करना चाहते हैं। जांच को प्रभावित करना चाहते हैं। आपकी सारी सच्चाई सामने आ रही है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी। क्योंकि उन पर भी भ्रष्टाचारा के आरोप लगे हैं। इसी को लेकर केजरीवाल ने बयान दिया कि अगर एक पैसे के भी र्भ्ष्टाचार में मेरी संलिप्तता का पता चले तो उसी दिन मुझे फांसी पर लटका देना। इस पर विज ने जांच हो रही है। जांच होने दो, थोड़ा सब्र करो। आपकी सारी सच्चाई सामने आ रही है। आप अपने आपको टूटी चप्पल वाला मुख्यमंत्री कहते थे। लेकिन, लोग देखना चाह रहे हैं कि कितने करोड़ रुपए की आपकी कोठी है। विज ने कहा कि अब आपकी पार्टी झूठी पार्टी के नाम से देश में प्रचलित हो गई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply