कर्नाटक में अपनी पहली रैली में जमकर बरसीं सोनिया गांधी
बंगलोैर,06 मई 2023 (ए)। कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अब सोनिया गांधी ने शनिवार को हुबली में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी भी अपनी मां सोनिया के साथ मौजूद रहे।
4 साल बाद कर्नाटक चुनाव के मैदान में पहली जनसभा को संबोधित करने मंच पर आईं सोनिया गांधी ने बीजेपी और राज्य-केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला। हुबली के चुनावी रैली में लोगों की भीड़ देखते हुए सोनिया गांधी ने सबसे पहले मंच से जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि इतनी संख्या में आए लोग कर्नाटक के बेहतरी की गारंटी है।
दिलाया जीत का भरोसा
इसी के साथ सोनिया गांधी ने दावा करते हुए कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस राज्य के दिन बदलने जा रहे हैं। सोनिया गांधी ने नंदिनी दूध का मुद्दा भी उठाते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
सोनिया गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए डकैती डालकर सत्ता हथियाने में माहिर पार्टी बताया है। सोनिया ने कहा कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के “अंधेरे शासन” के खिलाफ हमारी आवाज को मजबूत करना सभी की जिम्मेदारी है।
बीजेपी ने बनाया नफरत का माहौल
सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा कि नफरत फैलाना जिनका काम है, उन्हीं के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा हुई थी। भाजपा सरकार की लूट, झूठ, अहंकार और नफरत ने जिस तरह का माहौल बना दिया है, उससे मुक्ति पाए बिना ना तो कर्नाटक तरक्की कर सकता है और ना ही देश की प्रगति हो सकती है।
इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक में दो रैलियों को संबोधित किया। राहुल ने बेलगावी और चिकोडी में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …