बंगलोैर@कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को वीएचपी से कानूनी नोटिस जारी

Share


बंगलोैर,06 मई 2023 (ए)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दिन नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं। इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप और चुनाव प्रचार का दौर जारी हो गया। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विश्व हिंदू परिषद की ओर से कानूनी नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके अगर वे राज्य में सत्ता में आते हैं तो वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देने के बयान को लेकर जारी किया गया है।
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के चल रहे विवाद के बीच, विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस द्वारा बजरंग दल की मानहानि के लिए एक कानूनी नोटिस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जारी किया गया है। विहिप ने यह भी कहा कि बजरंग दल को बदनाम करने और विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए 100 करोड़ रुपए के नुकसान के दावे के साथ कानूनी नोटिस दिया गया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply