विजयपुरा,@कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राउडी-शीटर की गोली मारकर हत्या

Share


विजयपुरा,06 मई 2023(ए)।
जिले में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान शनिवार को एक राउडी-शीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान हैदर अली नदाफ के रूप में हुई है।शहर में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे नदाफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस के मुताबिक, जब वह चुनाव प्रचार कर रहा था तब हत्यारे एक कार में आए थे और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। नदाफ की पत्नी निशात विजयपुरा नगर निगम की सदस्य हैं। वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीती थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply