क्या कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के चहेते नीलेश पाण्डेय के आगे जिले के बड़े बड़े कांग्रेसी साबित हो रहे बौने?
स्वयं बैकुंठपुर विधायक जहां साढ़े चार सालों में कांग्रेस को नहीं कर सकीं मजबूत,वहीं निलेश पाण्डेय ने दो माह में ही सैकड़ों को कराया कांग्रेस प्रवेश
सैकड़ों को कांग्रेस प्रवेश कराकर निलेश पाण्डेय ने बचाई कोरिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष की भी साख
मुख्यमंत्री से मुलाकात और साथ तस्वीर यह बताने काफी की नीलेश पाण्डेय अब कोरिया कांग्रेस की आन बान शान
इस्तीफा देने के बाद फिर से कांग्रेस के लिए सक्रिय राजनीति युवा नेता ने की शुरू,युवा नेता मुख्यमंत्री से की मुलाकात जिले के तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
सक्रिय राजनीति से दूर रहने वाले युवा अचानक सक्रिय राजनीति करने लगे,अब इनकी सक्रिय राजनीति किसी से पच नहीं रही
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी के लिए जो काम पिछले साढ़े चार सालों में स्वयं विधायक पार्टी के जिलाध्यक्ष बड़े बड़े पदाधिकारी साथ ही विधायक समर्थक नहीं कर सके वह एक नवयुवक ने कर दिखाया और उसी के परिणाम स्वरूप अब जिला कांग्रेस पार्टी की मजबूरी भी सामने नजर आई और युवक को मुख्यमंत्री से मिलाया गया। जिले के युवक निलेश पाण्डेय अब कोरिया कांग्रेस की शान बन गए हैं ऐसा कहना गलत नहीं होगा और यह साबित करने के लिए उनकी यह तस्वीर ही काफी है जो स्वयं मुख्यमंत्री के साथ की है जिसमे जिले के जिलाध्यक्ष भी मौजूद हैं।
निलेश पाण्डेय ने कोरिया कांग्रेस खासकर बैकुंठपुर विधायक के लिए आने वाले चुनाव में राह आसान करने का काम जारी किए हुआ है और इसकी बानगी भी देखने को मिल रही है जिसमे भाजपा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर लोगों का कांग्रेस पार्टी में आने का तांता लगा हुआ है और यह सब कुछ निलेश पाण्डेय की वजह से संभव हो पा रहा है जो लगातार जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से लोगों को अवगत करा रहे हैं और जिसकी वजह से लोग कांग्रेस पार्टी का रुख कर रहें हैं। निलेश पाण्डेय विगत वर्षों कांग्रेस पार्टी छोड़ भी चुके थे लेकिन अब जब वह सक्रिय हुए हैं पार्टी में उन्होंने नई जान फूंक दी है और पार्टी लगातार जिले और विधानसभा में मजबूत हो रही है। वहीं बैकुंठपुर विधायक,पार्टी के जिलाध्यक्ष व पार्टी के ही वरिष्ठ पदाधिकारी साथ ही विधायक समर्थक सभी निलेश पाण्डेय के पार्टी के लिए किए जा रहे प्रयासों के सामने अपने प्रयासों को लेकर बौने नजर आ रहे हैं और उनकी मजबूरी भी देखने को मिल रही है जहां स्वयं जिलाध्यक्ष निलेश पाण्डेय को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते हैं और मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की जाती है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करवानी पार्टी के लिए बनी मजबूरी
निलेश पाण्डेय जिन्होंने दो माह के अंतराल में ही कोरिया कांग्रेस खासकर बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में जान फूंक दी और यही वजह मानी जा रही है की कोरिया कांग्रेस मजबूर हुई और निलेश पाण्डेय की मुख्यमंत्री से भेंट कराई गई। निलेश पाण्डेय ने अपनी सूझबूझ साथ ही राजनीतिक परिपम्ता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बैकुंठपुर विधानसभा में जिस तरह पार्टी को मजबूत करने का काम किया है उसको देखते हुए उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई गई है।आज निलेश पाण्डेय कोरिया कांग्रेस के लिए एक बड़ा चेहरा बन चुके हैं और उनके कद के सामने बड़े बड़े कांग्रेसी दिग्गज बौने नजर आ रहे हैं।
इस्तीफा देकर कांग्रेस से बनाई थी दूरी,अब सक्रिय होकर कर रहे पार्टी को मजबूत,मुख्यमंत्री से हुई जिले के मुद्दों पर उनकी चर्चा
निलेश पाण्डेय कोरिया कांग्रेस के लिए वह काम कर गए जो शायद पार्टी का कोई भी दिग्गज नहीं कर सका साढ़े चार सालों के कार्यकाल में डेढ़ साल पहले पार्टी छोड़कर सक्रिय राजनीति से निलेश पाण्डेय ने दूरी बना ली थी और पार्टी के किसी कार्यक्रम में वह नजर नहीं आते थे लेकिन हाल ही में वह पुनः कांग्रेस पार्टी के लिए सक्रिय हुए और उन्होंने अपनी वापसी भी धुआंधार तरीके से की, निलेश पाण्डेय ने भाजपा में सेंध लगाई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में सेंध लगाई और इसका असर यह हुआ कि उनका कद देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया की उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष कोरिया ने तय कराई,मुलाकात में मुख्यमंत्री से निलेश पाण्डेय ने जिले के तमाम मुद्दों पर चर्चा की और पार्टी को और मजबूत करते रहने का उन्होंने संकल्प मुख्यमंत्री के समक्ष दोहराया। मुख्यमंत्री से मुलाकात उनकी बेहद सार्थक रही और उनकी तारीफ भी मुख्यमंत्री ने की ऐसा बताया जा रहा है।
निलेश पाण्डेय की सक्रियता से पार्टी के दिग्गज कर रहे किनारा,निलेश पाण्डेय की सक्रियता पचा नहीं पा रहे कांग्रेसी
निलेश पाण्डेय ने जिस तरह दो माह में ही विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की उससे साबित हुआ की उनकी राजनीतिक सूझबूझ किस तरह परिपम् है। उनके सक्रिय होते ही कांग्रेस पार्टी के ही दिग्गज अब उनसे परहेज करना शुरू कर चुके हैं और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से वह कहीं न कहीं चिढ़ने भी लगे हैं और निलेश पाण्डेय के पार्टी के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयासों को वह पचा नहीं पा रहें हैं। बता दें की इस बीच जिले के दिग्गज कांग्रेसी आपसी चिंतन मंथन में लगे हुए हैं और यह चिंतन निलेश पाण्डेय की बढ़ती लोकप्रियता को बाधित करने की है जिससे पार्टी में उनका कद छोटा किया जा सके। बताया जा रहा है की नीलेश पाण्डेय की पार्टी में सक्रियता और बढ़ते कद से पार्टी के दिग्गज इतना भयभीत हो चुके हैं वह ऐसा प्रयास भी कर रहें हैं की नीलेश पाण्डेय का कद छोटा किया जा सके और किसी भी तरह उनकी पार्टी से और बड़े नेताओं से दूरी बनाई जा सके।
स्थानीय विधायक व जिलाध्यक्ष युवा नेता के हुए मुरीद
जबसे निलेश पाण्डेय ने पार्टी को मजबूत करना शुरू किया है तभी से स्थानीय विधायक साथ ही जिलाध्यक्ष निलेश पाण्डेय के मुरीद हो चुके हैं और वह नीलेश पाण्डेय को अपने साथ ही लेकर चलना पसंद कर रहें हैं जिससे पार्टी को और मजबूती मिलती रहे। निलेश पाण्डेय ने अल्प समय में जिस तरह अपनी सूझबूझ से और अपनी काबिलियत से पार्टी को मजबूत किया है और पार्टी से नए लोगों को जोड़ने का काम किया है उससे विधायक भी खुद को प्रभावित होने से नहीं रोक सकीं और उन्होंने भी नीलेश पाण्डेय को अपने विश्वासपात्रों में शामिल कर लिया है वहीं जिलाध्यक्ष के पहले से ही नीलेश पाण्डेय खास रहते चले आए हैं और जिलाध्यक्ष के खास सलाहकार वह बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने नीलेश पाण्डेय को दिया अपना बहुमूल्य समय,गंभीरता से सुनी नीलेश पाण्डेय की बात
बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री ने नीलेश पाण्डेय की बात गंभीरता से सुनी है,मुख्यमंत्री ने जहां निलेश पाण्डेय को अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया वहीं उनकी बातों और उनकी आगे की पार्टी को लेकर किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री नीलेश पाण्डेय से प्रभावित हुए और उन्होंने नीलेश पाण्डेय के साथ तस्वीर खिंचवाकर यह साबित भी किया की पार्टी के लिए कुछ अच्छा करने वालों को वह हाथों हांथ लेने से भी परहेज नहीं करेगें।
कोरिया कांग्रेस के दिग्गजों के लिए निलेश पाण्डेय बने मिसाल
कोरिया कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेसियों के लिए साथ ही विधायक समर्थकों के लिए निलेश पाण्डेय किसी मिसाल से कम नहीं हैं। एक तरफ जहां दिग्गज कांग्रेसी साढ़े चार साल ठेकेदारी में ही व्यस्त नजर आए और कितनी जल्दी वह अर्थसंपन्न बन सकें इस जुगत में लगे रहे वहीं नीलेश पाण्डेय ने बिना किसी स्वार्थ पार्टी को मजबूत करने का काम किया और जिसका परिणाम भी सामने आया भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में उन्होंने सेंध लगाई। पार्टी के कई दिग्गज आज भी पार्टी के लिए कुछ अच्छा करने की बजाए केवल पार्टी से लाभ कमाने की जुगत में लगे हुए हैं साथ ही उनके साथ रहने वाले भी उसी अनुरूप आगे बढ़ रहें हैं। पार्टी किस तरह मजबूत हो और आने वाले चुनाव में पार्टी किस तरह जीत दर्ज करे यह सोचने वाला कोई नहीं है। निलेश पाण्डेय ने एक तरह से पार्टी के दिग्गजों को साथ ही विधायक समर्थकों को आइना दिखाने का काम किया है।