अंबिकापुर@आम नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ दी गई विधिक की जानकारी

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,05 मई 2023 (घटती-घटना)।
    पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे ग्राम स्तर पर आमनागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के सरपंचों, उपसरपंचो की बैठक आयोजित कर प्रत्येक ग्राम मे जागरूकता अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक फरदीनंद कुजूर ने जनप्रतिनिधियों को बाहरी व्यक्तियों के गांव आकर निवास करने पर ग्रामीण स्वयं जागरूक होकर मुसाफिर व्यक्तियों की जानकारी पंचायत एवं थाना को देवे एवं ग्राम के सरपंच एवं उपसरपंच ग्राम स्तर पर मुसाफिरो की जानकारी रखना सुनिश्चित करें ऐसे प्रबंधों से थाना छेत्र मे अपराध मे प्रभावी कमी लायी जा सकेगी एवं थाना क्षेत्र में पास्को एक्ट, साइबर क्राइम जैसे अपराधों के नियंत्रण हेतु ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न करें। साइबर क्राइम के लिए विशेष रुप ग्राम वासियों को जागृत करने की आवश्यकता हैं, सभी मोबाइल धारकों को यह बताने की जरूरत है कि अनजान नंबरों से आए हुए फोन, वॉइस कॉल अथवा विडिओ कॉल पर बात ना करें और किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी व्यक्ति को ना देकर ठगी की घटना से बचे। बैठक के दौरान थाना प्रभारी बतौली फरदीनन्द कुजूर एवं थाना बतौली के अधिकारी कर्मचारी सहित थाना छेत्र के ग्राम के सरपंच और उपसरपंच बैठक मे शामिल रहे।

Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply