- संवाददाता –
अंबिकापुर,04 मई 2023 (घटती-घटना)।अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर छाीसगढ़ सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज यूनियन अंबिकापुर इकाई द्वारा चोपड़ापारा स्थित कार्यालय में इकाई के अध्यक्ष कामरेड प्रवीण सिंह ने मजदूर यूनियन के झंडे को फहराया। सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड जेएस सोढ़ी ने मजदूर एक हो के नारे को विस्तार से समझाते हुए श्रमिकों की एकता पर बल दिया। छाीसगढ़ पेंशनर्स वेलफेयर समिति के प्रांतीय संगठन सचिव कामरेड विनोद सिन्हा ने शारीरिक श्रम और मानसिक श्रम करने वाले दोनों ही मजदूर है और मजदूरों और मालिकों के बीच गैर बराबरी को समाप्त करने के लिए कदम उठाने की अपील की। इस दौरान कामरेड विजय कुमार सिन्हा, भगत सिंह एकेडमी के चरणप्रीत सिंह, छाीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण यूनियन के प्रांत उपाध्यक्ष कामरेड अनंत सिन्हा, सुधीर तिवारी, ज्योतिली, सऊद अंसारी, शैलेंद्र वर्मा, प्रकाश नारायण सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन इकाई सचिव कामरेड रघुनाथ प्रधान किया। कार्यक्रम में अजय कुमार, विवेक, अनंत सिंह, शेखर, ज्योति, मोहम्मद केमुद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र पाल, संजय सिंह, शेखरपुर, चंद्रभान चौहान, शीशिर मस्कट, विमलेश शर्मा, राजीव शर्मा, सुभाष पाल, योगेश मिश्रा, योगेंद्र नारायण, रजक संतोष, महाराणा रितेश चौहान, चंद्रहास शर्मा, विपन पटनायक, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …