सूरजपुर@प्रभारी मंत्री को 70 कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षरित इस्तीफा सौंपा

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर, 04 मई 2023 (घटती-घटना)।
    बिहारपुर उप लाक कांग्रेस अध्यक्ष मन्देश गुर्जर के क्रियाकलाप पर असंतोष जाहिर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुर्जर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुरुवार को सूरजपुर प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपते हुए गुर्जर को बिहारपुर उप लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं हटाए जाने पर इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की है। दर्जन भर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को 70 कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षरित इस्तीफा सौंपा है।
    बिहारपुर उप लॉक कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत जिलाध्यक्ष एवं विधायक को भी हाल ही में उक्त आशय का पत्र प्रेषित किया था। पत्र में बिहारपुर लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर लंबे समय से पद पर बने रहने एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि लॉक अध्यक्ष की मनमानी और तानाशाही पूर्ण रवैया के कारण पार्टी कार्यकर्ता मायूस तथा परेशान हैं। उन्होंने लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। साथ ही उन्हें पद से नहीं हटाए जाने पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की बात कही है।
    प्रभारी मंत्री को इस्तीफा सौंपने वालों में बिहारपुर के उप लॉक कांग्रेस महामंत्री बेचू राम बेस समेत उपाध्यक्ष रामप्रताप बैस, मीडिया प्रभारी शिशुपाल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी जायसवाल, इंटक अध्यक्ष जयबाबू, ब्रह्मदेव जायसवाल, गोरखनाथ पाठक के नाम प्रमुख हैं। ज्ञापन में रामलक्षण बैस, बुधलाल विश्वकर्मा, नधिर सिंह, राघवेंद्र तिवारी, अंजनी तिवारी, महेश कुमार, अयोध्या प्रसाद वैश्य, हीरामन सिंह, विजय प्रताप सिंह, रामगोपाल वैश्य, श्याम लाल विश्वकर्मा, अनिल कुमार साकेत आदि दर्जनों नाम शामिल हैं।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply