11 को मतगणना; पहली बार जनता सीधे चुनेगी महापौर-उप महापौर
पटना,04 मई 2023 (ए)। राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 31 नगर निकायों में नौ जून को मतदान कराने की तिथि की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही चुनाववाले क्षेत्रों आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य के 31 नामांकन नौ मई से लेकर 17 मई तक संपन्न होगा। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 से लेकर 20 मई तक, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मई से 23 मई तक है।
चुनाव चिह्न का आवंटन 24 मई को, मतदान की तिथि नौ जून 2023 है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। 11 जून की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी। इसी के साथ चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य के 31 जिलों में नगर निगम के दो, नगर परिषद के 18, नगर पंचायत के 11 यानी कुल 31 नगर निकायों क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
राज्य के जिन नगर निकायों में मतदान कराया जाना है, उसमें 24 नगर निकायों का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है। शेष सात नगर निकाय ऐसे हैं, जिनके जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है।अहम यह है कि पहली बार इन नगर निकायों की जनता सीधे महापौर और उप महापौर चुनेगी। पहले केवल वार्ड सदस्य को चुनती थी।
आयोग के अनुसार, पटना जिले में नगर परिषद मनेर, बक्सर में नगर परिषद डुमरांव व नगर पंचायत ईटाढ़ी, रोहतास में नगर परिषद बिक्रमगंज (कार्यकाल जून 2023), औरंगाबाद में नगर परिषद दाउदनगर (कार्यकाल जून 2023), वैशाली में नगर परिषद महनार (कार्यकाल जून 2023)
नालंदा में नगर परिषद राजगीर व नगर परिषद ईसलामपुर, नवादा में नगर परिषद हिसुआ, गोपालगंज में नगर पंचायत हथुआ, मुजफ्फरपुर में नगर परिषद कांटी व नगर परिषद मोतीपुर, पूर्वी चंपारण में नगर परिषद केसरिया (कार्यकाल जून 2023) व नगर परिषद ढाका (कार्यकाल जून 2023),
पश्चिम चंपारण में नगरपंचायत मच्छरगांवा (योगापट्टी), शिवहर में नगर परिषद शिवहर, सीतामढ़ी में नगर पंचायत सुरसंड (कार्यकाल जून 2023), दरभंगा में नगर परिषद जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत बिरौल और नगर पंचायत कमतौल अहियारी
मधुबनी में नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद झंझारपुर, सहरसा में नगर निगम सहरसा, किशनगंज में नगर पंचायत पौआखाली, मुंगेर में नगर परिषद हवेली खडग़पुर, नगर पंचायत संग्रामपुर और नगर पंचायत असरगंज, लखीसराय में नगर परिषद बड़हिया, जमुई में नगर परिषद झाझा और बांका जिले में नगर परिषद बांका (कार्यकाल जून 2023) को समाप्त हो रहा है।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …