-संवाददाता –
कोरबा,03 मई 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम ने शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर द्य निगमायुक्त के द्वारा अवैध कब्जा करने वालों को अवैध कब्ज़ा न करने की समझाइश देने के बावजूद अतिक्रमण कारियों द्वारा शासकीय भूमि को कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे जिसके चलते निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगर निगम क्षेत्र की खरमोरा में स्थित शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को किया गया खाली इस क्षेत्र में जमीन तस्करों ने नगर निगम की जमीन को अपना बता कर अनेक लोगों को प्लाट बनाकर बेचा जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक लोगो ने प्लाट को लाखों में की थी खरीदी अब जब कब्जा पर की गई कार्यवाही तो लोगो ने कारवाही के दौरान जेसीईबी के सामने खड़ा हो कर किए प्रदर्शन आपको बता दें के निगम आयुक्त ने सभी जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवैध कब्जा करने वालों पर तत्काल करवाही करने के दिए हुए हैं निर्देश पर इस आदेश का पालन निगम के जोन क्षेत्रों में होता दिख नही रहा जिसके चलते निगम क्षेत्रों में आए दिन कब्जाधारियों द्वारा कब्जा करते देखा जा सकता है चाहे वह कोरबा शहर के मुख्यमार्ग पर बने पार्किंग स्थल की बात हो या चाहे अन्य खाली पड़े सरकारी जमीनों की बात करें जरूरत है निगम द्वारा सही समय पर कार्यवाही करने की तभी अवैध कब्जाधारियों के हौसले होंगे पस्त वरना अवैध कब्जाधारियों और जमीन दलालों के चक्कर में यूंही आम नागरिक अपनी गाढ़ी कमाई को खोते रहेंगे ।
