- संवाददाता –
अंबिकापुर, 03 मई 2023(घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि आये दिन शहर के कई हिस्सों के नालियों की स्थिति बत से बार होती जा रही है। बढ़ती गन्दगी के कारण उसके आसपास के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। यहां तक की शहर के कई हिस्सों में नालियों के ऊपर का ढक्कन ही नहंी लगा है जिससे कि आये दिन उनमें कचड़े भर जाते हैं, नालियां जाम हो जाती हैं। उनमें से बदबू एवं कीड़े-मकोड़े निकलने लगते हैं। कई महीने हो जाते हैं कई जगह की नालियों की साफ-सफाई भी नही होती है। मुख्य रूप से शहर में चौपाटी के पास की नालियों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है जहां ढक्कन न लगने से उनमें कचडे भर जाते हैंउसमे ही बदबू आती है एवं बीमारी की संभावना भी बनी रहती है। शहर के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई हेतु तत्पर रहते हैं परन्तु अभी भी शहर के कई हिस्से हैं जहां नालियों के आजु-बाजू में सफाइ नही होती है। गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा यह मांग किया गया कि नालियों के साफ-सफाई का कार्य 3-4 दिवस के अंतराल में कराया जाए एवं जहां नालियों के ऊपर ढक्कन नहीं लगे हैं वहां ढक्कन लगवा कर उन्हें सुरक्षित किया जाए जिससे उनमें कचड़ा न भरे साथ ही साफ-सफाई बनी रहे। नगर निगम अधिकारी द्वारा जहां ज्यादा गन्दगी है उन स्थानों पर सफाई कराए जाने की आश्वासन दी गयी। इस दौरान संघ के अभिनव चतुर्वेदी, प्रतीक गुप्ता, सानिया, संजय बड़ा, शुभम आदि सदस्य उपस्थित रहे।
