- संवाददाता –
अंबिकापुर,03 मई 2023 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को नगर पालिक निगम अंबिकापुर में संचालित एसएलआरएम केंद्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सेनेटरी पार्क, न्यू बस स्टैंड, पटपरिया, एवं देवीगंज केंद्र में स्वच्छता दीदियों से उनके कार्य एवं समस्या के संबंध में चर्चा की। दीदियों द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक से दाना, और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग अच्छे से करने के कारण अब कचरे के विक्रय से आय जो पहले 5 से 6 लाख मासिक था जो अब बढक¸र 10 से 11 लाख हो गया है। दीदियों का मानदेय भी 6000 से बढक¸र 9000 हो गया है। जिस पर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह और भी नवाचार करते हुए मासिक मानदेय 12000 करने का लक्ष्य के साथ कार्य करते रहिए। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरीक्षण के दीदियों की कार्य के प्रति निष्ठा एवं केंद्र व्यवस्थित रहने पर दीदियों, निगम के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों के कार्य और सहभागिता की सराहना की। दीदियों द्वारा बताया गया की कई वार्ड में जिन घरों में किराएदार ज्यादा है, उन घरों में कुछ परिवार कचरा और यूजर चार्ज नहीं दे रहे है, इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने द्वारा निर्देश दिए गए कि ऐसे परिवार का चिन्हांकन करके समझाइश दिया जाए ताकि जन सहयोग के इस उत्कृष्ठ मॉडल को बरकरार रख सकें। केंद्र निरीक्षण के दौरान अजय अग्रवाल सभापति एव. उपाध्यक्ष छाीसगढ़ शासन 20 सूत्रीय कार्यक्रम , शफी अहमद, एम आईसी सदस्य एवं अध्यक्ष छाीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, एमआईसी सदस्य शैलेंद्र सोनी, एल्डरमैन इंद्रजीत सिंह धंजल, बंटी शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सहायक अभियंता, उप अभियांतगण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …