अम्बिकापुर/सूरजपुर@विधायक प्रतिनिधि को पुलिसकर्मियों के साथ गुंडागर्दी करना पड़ा भारी

Share

गैर जमानती धाराओं के साथ अपराध हुआ पंजीबद्ध…आखिर क्यों साथ खड़े सहकर्मियों में साहस की कमी सार्वजनिक हो जाती है…
इस बार सत्ता पक्ष के नेता को अपनी गुंडई करनी पड़ी भारी होना पड़ेगा फरार
विधायक प्रतिनिधि को कहां से मिली इतनी हिम्मत की गिरेबान पकड़ड़कर पुलिसकर्मी को बता रहे उसकी औकात?
सुरक्षा की दृष्टि से खड़े पुलिसकर्मी को खुलेआम विधायक प्रतिनिधि ने किया बेइज्जत,खाकी हुई थी शर्मसार
क्या पुलिस का भय सिर्फ आम आदमी को नेताओं को नहीं?

संवाददाता –
अम्बिकापुर/सूरजपुर,03 मई 2023 (घटती-घटना)।
क्या सत्ता दल का नेता होना ही कानून तोड़ने का देता है अधिकार ? कुछ ऐसे ही घटना पर यदि हम बात करें तो विश्रामपुर थाना के अंतर्गत एक आंदोलन के दौरान एक नेता जी इतने आग बबूला हो गए कि सुरक्षा की दृष्टि से खड़े पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ और अब पुलिस बड़े अधिकारियों ने तो संज्ञान लेते हुए नेताजी के उपर गैस जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है अपराध दर्ज होते ही नेताजी की मुसीबतें बढ़ गई हैं, जानकारों की माने तो नेताजी को निचली अदालत से तो राहत नहीं मिलेगी और उच्च न्यायालय से भी जमानत खारिज हो सकती है जिस प्रकार से धाराएं लगाई गई हैं और जो साक्ष्य पुलिस के पास सार्वजनिक रूप से हैं उसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है।अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये अधिकार नेता जी को किसने इतना शक्ति दिया की पुलिसकर्मियों पर आप हाथ आजमाने पर उतारू हो गए? पुलिसकर्मी इस घटना से काफी शर्मिंदा थे और चाह रहे थे कि उनका मान सम्मान मिले अब इस कार्यवाही के बाद कहीं ना कहीं उन पुलिसकर्मियों को न्याय मिल सकता है, इस कार्यवाही के बाद से आगे भी पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी घटना ना हो इसका भी ध्यान नेताजी लोग रखेंगे। सभी के सामने नेताजी ने पुलिसकर्मी के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया वह कहीं से भी उचित नहीं था, जिस पुलिसकर्मी के साथ यह घटना घटी वह काफी दुखी बताया जा रहा था पर पुलिसकर्मी के साथ जो कर्तव्य नेता जी ने किया उसकी हर तरफ निंदा हो रही थी,ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए थी पर अब नेताजी ठहरे सत्ता पार्टी के कुछ भी करने की उन्हें छूट जो मिली हुई है । मिली जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर में संचालित डीएवी विद्यालय के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को डीएवी विद्यालय में जमकर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया था। इस दौरान विद्यालय की सुरक्षा लगे एएसआई राकेश यादव व प्रधान आरक्षक दरश देवांगन साथ जमकर गुंडागर्दी कर दूर्व्यवहार की गई,जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी। पूरा मामला डीएवी विद्यालय प्रबंधन की तानाशाही के विरोध स्वरूप था और इसे लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने कांग्रेसी नेता के साथ पहुचे थे, वहाँ पहले से ही पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता और विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी भी पहुचे और वहाँ पर दो पुलिसकर्मियों से उलझ कर जमकर गुंडागर्दी की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था, पुलिसकर्मियों के साथ हुए इस खुलेआम गुंडागर्दी,धमकी की वीडियो को पुलिसकर्मी एक दूसरे को भेज रहे थे। वायरल वीडियो में नीली शर्ट पहने जो शख्स दिख रहा था वह प्रेमनगर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी बताया गया जो खुले आम पुलिस कर्मी का गिरेबान को पकड़ हाथापाई कर माँ बहन की गाली देकर पुलिस को अपनी औकात में रहने की धमकी देता दिखा। जानकारों की मानें तो प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों से गुंडागर्दी के इस मामले को पुलिस विभाग के कुछ आला अफसर दबाने में लगे रहे जबकि पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी, हर जगह अपनी खुद की किरकिरी नाक कटवाने वालो से खुद के कर्मचारियों में खासी नाराजगी देख प्रधान आरक्षक दरशलाल देवांगन की रिपोर्ट पर नेताजी के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 333, 353 भादंस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। न्यायालयीन जानकारों ने बताया कि कभी भी नेताजी की गिरफ्तारी हो सकती है वैसे यह बताया जा रहा है कि नेताजी इस मामले को दबाने के लिए पूरी तरह से एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे पर अब राहत तो सिर्फ उच्च अदालत से ही मिल सकती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply