अंबिकापुर@पीकेसीएल कराएगी पात्र उम्मीदवारों को माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाण-पत्र परीक्षा की तैयारी

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,02 मई 2023 (घटती-घटना)। जिले के उदयपुर विकासखंड में स्थित परसा ईस्ट केते बासेन कोल लॉक (पीईकेबी) की खनन कंपनी परसा केते कॉलरी लिमिटेड (पीकेसीएल), खदानों में एक महत्वपूर्ण पद माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाण पत्र की परीक्षा की तैयारी कराने जा रहा है। पीकेसीएल परिसर के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में ‘प्रगति’ के नाम से शुरू किये गए इस नि:शुल्क कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार 2 मई 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक वैधानिक नियोक्ता के रूप में परियोजना प्रभावित ग्रामों के सक्षम युवाओं को खनन उद्योग से जोडऩे के लिए जरुरी व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उनमें कार्यकुशलता तथा जिम्मेदारी के स्तर को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण के प्रथम बैच में पिछले तीन सालों से खदान में कार्यरत ग्राम परसा, साल्ही, बासेन, घाटबर्रा, जनार्दनपुर, हरिहरपुर, फतेहपुर, इत्यादि ग्रामों के 12 वीं पास कर चुके कुल 20 सक्षम उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। जिन्हें इस दौरान कुशल नेतृत्व में जिम्मेदारी पूर्वक तैयारी कराई जाएगी। खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस),धनबाद द्वारा कोयला खदानों में माइनिंग सरदार पद के लिए हर साल दिसम्बर माह में दक्षता प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह पद किसी भी खनन कंपनी में बहुत ही जरुरी तथा जिम्मेदारी वाला होता है। साथ ही इसमें पास होने से कर्मचारी के वेतन और तरक्की की संभावनाएं बेहतर होती हैं। इस अवसर पर रांची के प्रसिद्ध प्रशिक्षक बिजय किशोर, महाप्रबंधक तकनीकी प्रशिक्षण रवि रेमी तथा क्लस्टर एचआर हेड राम द्विवेदी भी मौजूद थे।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply