रायपुर,02मई2023(ए)। राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को मंगलवार को पुछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया। ईडी के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गई। वहीं इसकी जानकारी लगते ही ईडी कार्यालय के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया।
बताया जा रहा है कि मार्च में एजाज ढेबर के घर पर पड़े छापे में ईडी की टीम को कुछ सबूत मिले हैं, इस बारे में महापौर से पूछताछ की गई। हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है। पिछली बार जब ईडी ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा था तो उन्होने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। महापौर ने कहा था कि ईडी के पास कुछ सबूत है तो उसे बताए। कांग्रेस यहां मजबूत है इसलिए छापे पड़ रहे हैं। हमे जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …